Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan BO Prediction: ओपनिंग डे पर चलेगा सलमान खान का जादू? पहले दिन इतना कमा सकती है फिल्म

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Box Office Prediction: फिल्म किसी का भाई किसी की जान का क्रेज फैंस के बीच खूब देखने को मिल रहा है. ट्विटर पर सलमान खान के यूजर्स मूवी को लेकर लगातार ट्वीट कर रहे है. उनके कई चाहने वालों ने पूरा थियेटर बुक कर लिया है. चलिए बताते है पहले दिन मूवी कितना का बिजनेस कर पाती है.

By Divya Keshri | April 21, 2023 2:20 PM

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Box Office Prediction Day 1: सलमान खान और पूजा हेगड़े स्टारर फिल्म किसी का भाई किसी की जान या KKBKKJ (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) कल यानी 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म के रिलीज में सिर्फ 1 दिन बचे हुए है. सलमान के फैंस मूवी को देखने के लिए काफी उत्साहित है. इसकी एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और इसके नंबर काफी अच्छे है. चलिए आपको बताते है पहले दिन मूवी कितने का बिजनेस करेगी.

पहले दिन कितना कमाएगी किसी का भाई किसी की जान?

पठान के बाद 2023 की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्म किसी का भाई किसी की जान का क्रेज फैंस के बीच खूब देखने को मिल रहा है. ट्विटर पर सलमान खान के यूजर्स मूवी को लेकर लगातार ट्वीट कर रहे है. उनके कई चाहने वालों ने पूरा थियेटर बुक कर लिया है. ईद पर मूवी रिलीज होगी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म पहले दिन तगड़ी कमाई कर सकती है. रिपोर्ट्स के अनुसार, ओपनिंग डे पर ये 15-20 करोड़ रुपये कमा सकती है. कई रिपोर्ट्स में 18-20 करोड़ रुपये बताया जा रहा है.

किसी का भाई किसी की जान का एडवांस बुकिंग

फिल्म किसी का भाई किसी की जान लगभग 4,000 स्क्रीन्स पर रिलीज हो रही है. ईटाइम्स की रिपोर्ट की मानें तो तीन नेशनल चेन्स में फिल्म की एडवांस बुकिंग की रफ्तार काफी स्लो है. बुधवार की शाम तक 23000 टिकट बुक हो चुके है. हालांकि ये संख्या कम है. भूल भुलैया 2 और आरआरआर से काफी कम है. यह संख्या तू झूठी मैं मक्कार, लाल सिंह चड्ढा और विक्रम वेधा जैसी फिल्मों के बराबर है. फिल्म को औसत शुरुआत मिलने की उम्मीद है और बॉक्स ऑफिस की सफलता वर्ड ऑफ माथ पब्लिसिटी पर निर्भर करेगी. बता दें कि पहले दिन शाहरुख खान की फिल्म पठान ने 57 करोड़ कमाए थे.

Also Read: Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan के विलेन जगपति बाबू ने Salman Khan संग काम करने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- सलमान संग…

Next Article

Exit mobile version