Kesari Veer Box Office Collection Day 2: दूसरे दिन ही बुरी तरह पिट गई केसरी वीर, टोटल कलेक्शन जान पकड़ लेंगे सिर
Kesari Veer Box Office Collection Day 2: सुनील शेट्टी, सूरज पंचोली और विवेक ओबेरॉय की फिल्म केसरी वीर का बॉक्स ऑफिस पर हाल बेहाल है. ओपनिंग डे पर मूवी ने कोई खास कमाल नहीं किया. दूसरे दिन का कलेक्शन जान कर आपका दिमाग हिल जाएगा.
Kesari Veer Box Office Collection Day 2: चार साल के लंबे ब्रेक के बाद एक्टर सूरज पंचोली बड़े पर्दे पर लौटे है. उनकी फिल्म ‘केसरी वीर’ 23 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इसमें सुनील शेट्टी और विवेक ओबेरॉय और आकांक्षा शर्मा हैं और इसका निर्देशन प्रिंस धीमान ने किया है. ये एक ऐतिहासिक फिल्म है, जिसमें बरखा बिष्ट, किरण कुमार, अरुणा ईरानी भी हैं. फिल्म की टक्कर बॉक्स ऑफिस पर राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म भूल चुक माफ से हुई है. आइए आपको केसरी वीर का दूसरे दिन का कलेक्शन बताते हैं.
दूसरे दिन ही फुस्स हुई केसरी वीर
सूरज पंचोली ने हीरो फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा था और अब तक उन्होंने तीन फिल्में की है. केसरी वीर उनकी चौथी फिल्म है. इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के मुताबिक, फिल्म ने दूसरे दिन मामूली कमाई की है. फिल्म ने सिर्फ 0.01 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. हालांकि उम्मीद है कि शाम तक फिल्म का कलेक्शन और बढ़ेगा. वैसे ओपनिंग डे पर भी इसने महज 0.25 करोड़ रुपये की कमाई की. टोटल कमाई मूवी ने 0.26 करोड़ रुपये का किया है. जबकि भूल चुक माफ ने ओपनिंग डे पर 6 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया. उम्मीद है फिल्म की कमाई वीकेंड पर और बढ़ेगी.
केसरी वीर में सूरज संग काम करने पर क्या बोले सुनील शेट्टी?
सुनील शेट्टी ने केसरी वीर के ट्रेलर लॉन्च के दौरान सूरज पंचोली संग काम करने को लेकर बात की. सुनील ने कहा कि उसने बहुत कुछ देखा है. उसे दूसरा मौका मिला है. विश्वास कीजिए ये एक मौका है महादेव ने उसे दिया है. आप फिल्म में देखेंगे कि वह अविश्वसनीय रूप में दिखा है. जब भी मैंने स्क्रीन पर उसे देखा है, ऐसा लगा है कि जैसे मैं अहान को देखा है. उन्होंने ऐसा प्रयास किया है और उसी तरह का प्यार भी.
यह भी पढ़ें– Movie Release in June: इन 6 फिल्मों से जून होगा ब्लॉकबस्टर, टिकट खिड़की पर मचेगा तूफान, थिएटर्स में लगेगा मेला
