Katrina Kaif-Vicky Kaushal Baby Name: कैटरीना कैफ-विक्की कौशल ने पहली झलक के साथ बेटे का नाम किया रिवील, क्यूट नोट ने जीता फैंस का दिल

Katrina Kaif–Vicky Kaushal Baby Name: कैटरीना और विक्की ने बेटे की पहली फोटो के साथ उसका नाम ‘विहान कौशल’ रिवील कर दिया. अब फैंस और सेलेब्स कमेंट सेक्शन में बधाइयां दे रहे हैं.

By Sheetal Choubey | January 7, 2026 5:37 PM

Katrina Kaif-Vicky Kaushal Baby Name: बॉलीवुड के पावर कपल कैटरीना कैफ और विक्की कौशल एक बार फिर सुर्खियों में हैं. कपल ने अपने बेटे के जन्म के तीन महीने बाद उसकी पहली झलक और नाम सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है. जैसे ही यह पोस्ट सामने आई, इंटरनेट पर बधाइयों की बाढ़ आ गई.

कैटरीना और विक्की ने सितंबर 2025 में अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी. इसके बाद 7 नवंबर 2025 को कैटरीना ने एक बेबी बॉय को जन्म दिया. अब तीन महीने पूरे होने पर कपल ने इंस्टाग्राम पर एक जॉइंट पोस्ट शेयर करते हुए बेटे का नाम विहान कौशल बताया है.

यहां देखें पोस्ट-

कैटरीना और विक्की कौशल के बेबी बॉय की पहली झलक और नाम

बेटे की पहली तस्वीर शेयर करते हुए कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने कैप्शन में लिखा, “हमारी रोशनी की किरण विहान कौशल. प्रार्थनाएं पूरी हुईं, जिंदगी खूबसूरत है. हमारी दुनिया पल भर में बदल गई. शब्दों से परे आभार.”

इस प्यारे से पोस्ट ने फैंस का दिल जीत लिया और देखते ही देखते यह अनाउंसमेंट वायरल हो गई.

सेलेब्स और फैंस ने दी बधाइयां

कमेंट सेक्शन में सबसे पहले बधाई देने वालों में परिणीति चोपड़ा शामिल रहीं, जिनके घर भी हाल ही में बेटे का जन्म हुआ है. उन्होंने लिखा, “छोटा दोस्त!” इसके अलावा शिबानी अख्तर, सोफी चौधरी, मियाल्प जवेरी समेत कई सेलेब्रिटीज और फैंस ने नए माता-पिता को ढेरों शुभकामनाएं दीं.

पिता बनने पर विक्की का इमोशनल रिएक्शन

NDTV के साथ एक इंटरव्यू के दौरान विक्की कौशल से जब मजाकिया अंदाज में पूछा गया कि क्या उन्होंने डायपर बदलना सीख लिया है, तो हंसते हुए उन्होंने कहा, “मैं एक्टिंग से ज्यादा डायपर बदलने में बेहतर हूं.”

विक्की ने पिता बनने के बाद आए इमोशनल बदलावों पर भी बात की. उन्होंने माना कि बेटे के जन्म के बाद शहर से बाहर जाना आसान नहीं था. वह कहते हैं, “पिता बनने के बाद घर छोड़ना बहुत मुश्किल होता है. लेकिन एक दिन जब मेरा बेटा यह देखेगा, तो उसे अपने पिता पर गर्व होगा. पिता बनना क्या होता है, इसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता.”

यह भी पढ़ें- Ikkis Box Office Collection Day 7: एक हफ्ते में ढेर हुई ‘इक्कीस’, फिर भी 2025 की रोमांटिक फिल्म का रिकॉर्ड किया ध्वस्त, टोटल कमाई जानें