Kantara Chapter 1 vs Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Box Office: कौन निकला हिट और कौन हुआ फुस्स? बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट ने दिखाया असली खेल

Kantara Chapter 1 vs Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Box Office: सिनेमाघरों में कांतारा चैप्टर 1 और सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी चल रही है. बॉक्स ऑफिस पर दोनों फिल्मों में छठे दिन किसने बजी मारी, आपको बताते हैं.

By Divya Keshri | October 7, 2025 12:57 PM

Kantara Chapter 1 vs Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Box Office: इन दिनों सिनेमाघरों में कांतारा चैप्टर 1 चल रही है. फिल्म को दर्शकों से शानदार रिव्यूज मिले, जिसका असर फिल्म की कमाई पर दिख रहा है. ऋषभ शेट्टी की फिल्म की टक्कर सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी से बड़े पर्दे पर हुई. बॉक्स ऑफिस की जंग में कांतारा चैप्टर 1 ने वरुण धवन की मूवी को पटखनी दे दी. दोनों के छठे दिन की कमाई का रिपोर्ट कार्ड आ गया है.

छठे दिन कांतारा चैप्टर 1 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा चैप्टर 1 ने कई फिल्मों के रिकॉर्ड को पल भर में ही तोड़ दिया. टिकट खिड़की पर दर्शकों की भीड़ दिख रही है. मूवी हर दिन दमदार कलेक्शन कर रही है. Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, छठे दिन मूवी ने 2.33 करोड़ रुपये का बिजनेस किया, जिसके बाद इसकी कुल कमाई 258.83 करोड़ हो गई है. ये कलेक्शन घरेलू बॉक्स ऑफिस का है, जिसमें शाम तक फाइनल आंकड़े अपडेट होंगे. डे वाइज कमाई जानिए-

  • Kantara Day 1- 61.85 करोड़ रुपये
  • Kantara Day 2- 45.4 करोड़ रुपये
  • Kantara Day 3- 55 करोड़ रुपये
  • Kantara Day 4- 63 करोड़ रुपये
  • Kantara Day 5- 30.50 करोड़ रुपये
  • Kantara Day 6- 2.33 करोड़ रुपये

कांतारा टोटल कमाई- 258.83 करोड़ रुपये

कांतारा चैप्टर 1 के आगे टिक नहीं पा रही सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी

सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी ने छठे दिन सिर्फ थोड़ी सी कमाई की है. Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 0.13 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. ये मॉर्निंग के आंकड़े है और शाम तक इसकी कमाई में इजाफा होने की उम्मीद है. कुल कमाई मूवी ने 33.13 करोड़ रुपये का कर लिया. कमाई के मामले में वरुण धवन की फिल्म कांतारा चैप्टर 1 से कई गुणा पीछे है. डे वाइज जान्हवी कपूर की मूवी का बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट कार्ड-

  • Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Day 1- 9.25 करोड़
  • Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Day 2- 5.5 करोड़
  • Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Day 3- 7.5 करोड़
  • Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Day 4- 7.75 करोड़
  • Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Day 5- 3 करोड़
  • Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Day 6- 0.13 करोड़

सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी की टोटल कमाई- 33.13 करोड़

यह भी पढ़ें- Kantara Chapter 1 Box Office Records: ‘कांतारा- चैप्टर 1’ ने मचाया तूफान, ‘वॉर 2’ को पछाड़ बनी 2025 की चौथी हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म