Kantara Chapter 1 vs Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Box Office: ओपनिंग डे पर कौन मारेगा बाजी, किसे मिलेगी मात? ट्रेड एक्सपर्ट्स से जानें
Kantara Chapter 1 vs Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Box Office: वरुण धवन और जान्हवी कपूर की 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' 2 अक्टूबर को बॉक्स ऑफिस पर भिड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है. इस बीच आइए ट्रेड एक्सपर्ट्स से जानते हैं किस फिल्म की ओपनिंग मारेगा बाजी.
Kantara Chapter 1 vs Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Box Office: 2 अक्टूबर यानी कल सिनेमाघरों में दो मच अवेटेड फिल्मों के बीच टक्कर देखने को मिलेगा, जब वरुण धवन–जान्हवी कपूर की रोमांटिक कॉमेडी सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी (SSKTK) और ऋषभ शेट्टी की ऐतिहासिक पौराणिक ड्रामा कंतारा: चैप्टर 1 आमने-सामने होंगी. ऐसे में सबकी निगाहें अब दोनों फिल्मों की ओपनिंग बॉक्स ऑफिस पर है. तो आइए ट्रेड एक्सपर्ट्स की मदद से बताते हैं कौन सी फिल्में पहले दिन कैसा प्रदर्शन करेगी.
सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी बनाम कंतारा: चैप्टर 1 बॉक्स ऑफिस
जूम ने ट्रेड एक्सपर्ट गिरीश जौहर से खास बातचीत की. उनका मानना है कि सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी और कंतारा: चैप्टर 1 की टक्कर एक कड़ी ‘बॉक्स ऑफिस लड़ाई’ होने वाली है. इसके अलावा, उन्हें लगता है कि ऋषभ की यह ऐतिहासिक पौराणिक ड्रामा 25 करोड़ रुपये से ज्यादा की ओपनिंग लेगी.
उन्होंने कहा, “दोनों फिल्में अक्टूबर में रिलीज हो रही हैं. इसलिए मेरा मानना है कि दोनों फिल्मों के लिए बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई होने की उम्मीद है. “कांतारा: चैप्टर 1” पूरे घरेलू बाजार में सभी भाषाओं में 25 करोड़ रुपये से ज्यादा की अच्छी शुरुआत करेगी. वहीं “सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी” की शुरुआत डबल डिजिट के आसपास होनी चाहिए. मुझे खुशी होगी अगर यह 8 से 10 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करे और फिर इसे और बढ़ाया जा सके. यह एक लंबा वीकेंड है.”
उन्होंने आगे कहा कि दोनों फिल्मों में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने की क्षमता है.
क्या कांतारा: चैप्टर 1 से क्लैश का एसएसकेटीके पर पड़ेगा असर?
इसपर उन्होंने कहा, “फिलहाल, कांतारा: चैप्टर 1 बनाम सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी बॉक्स ऑफिस पर कड़ी टक्कर है. कांतारा (चैप्टर 1) पूरी ताकत से सभी स्क्रीन और सभी शो के लिए आक्रामक रूप से मांग कर रही है, जबकि एसएसकेटीके उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश कर रही है. यह कहने के बाद, कांतारा: चैप्टर 1 दक्षिणी बाजार में और उत्तरी बाजार में अच्छी पकड़ बनाएगी.”
