Kantara Chapter 1: रितेश देशमुख ने ‘कांतारा: चैप्टर 1’ की ब्लॉकबस्टर सफलता पर तोड़ी चुप्पी, कहा- आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगा

Kantara Chapter 1: ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा: चैप्टर 1’ बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रही है. इस बीच बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख ने फिल्म को शानदार बताते हुए VFX से लेकर परफॉर्मेंस तक की जमकर तारीफ की.

By Sheetal Choubey | October 6, 2025 2:19 PM

Kantara Chapter 1: 2025 की मोस्ट अवेटेड पौराणिक फिल्म ‘कांतारा: चैप्टर 1’ रिलीज के बाद से ही दर्शकों के बीच तहलका मचा रही है. ऋषभ शेट्टी की ओर से निर्देशित और अभिनीत यह फिल्म 2 अक्टूबर 2025 को दशहरा और गांधी जयंती के मौके पर रिलीज हुई थी. इस फिल्म की सीधी टक्कर वरुण धवन और जान्हवी कपूर की फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ से हुई, लेकिन बावजूद इसके ‘कांतारा: चैप्टर 1’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया और लगातार रिकार्ड्स तोड़ रही है.

इस बीच बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख ने फिल्म की ब्लॉकबस्टर सफलता पर एक पोस्ट शेयर की. आइए बताते हैं इसमें उन्होंने क्या कुछ लिखा.

रितेश देशमुख ने किया ‘कांतारा: चैप्टर 1’ का शानदार रिव्यू

बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर फिल्म की जमकर तारीफ की. उन्होंने लिखा, “आईमैक्स में ‘कांतारा: चैप्टर 1’ देखना वास्तव में एक अद्भुत अनुभव था. ऋषभ शेट्टी आप चाहे अभिनेता हों, लेखक हों या निर्देशक – हर रूप में बेमिसाल हैं. आपका अभिनय आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा है.”

रितेश ने फिल्म के विज़ुअल्स और तकनीकी पहलुओं की भी सराहना करते हुए कहा कि यह अनुभव किसी जादू से कम नहीं था. साथ ही उन्होंने रुक्मिणी और गुलशन देवैया की परफॉर्मेंस को भी बेहतरीन बताया और फिल्म के निर्माता होम्बले फिल्म्स को पथप्रदर्शक सिनेमा बनाने के लिए धन्यवाद दिया. साथ ही पूरी टीम को इस ब्लॉकबस्टर सफलता के लिए बधाई दी.

फिल्म की कहानी और निर्माण

‘कांतारा: चैप्टर 1’ 2022 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म कांतारा का प्रीक्वल है. इस बार भी फिल्म का निर्देशन और लेखन ऋषभ शेट्टी ने ही किया है. फिल्म का निर्माण होम्बले फिल्म्स के बैनर तले हुआ है और इसका बजट करीब 125 करोड़ रुपये बताया जा रहा है.

यह भी पढ़े: Kantara Chapter 1 के खलनायक राजा कुलशेखर यानी गुलशन देवैया ने दर्शकों के रिएक्शन पर तोड़ी चुप्पी, बोले- मैं थक गया हूं