Kantara Chapter 1 के ऋषभ शेट्टी फिर बनाएंगे इतिहास, आने वाली हैं 3 जबरदस्त फिल्में, देखिए लिस्ट
Kantara Chapter 1: 'कांतारा चैप्टर 1' का जादू बॉक्स ऑफिस पर चल रहा है. फिल्म लगातार नये रिकॉर्ड्स बना रही है. इसने अबतक कई बड़े स्टार्स की फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया. आइए आपको ऋषभ शेट्टी की अपकमिंग फिल्मों के बारे में बताते हैं.
Kantara Chapter 1: ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया है. फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई करते हुए भारत में 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया. फिल्म में रुक्मिणी वसंत, गुलशन देवैया और जयराम भी हैं, जो दमदार भूमिका में दिखे है. फिल्म ने बॉलीवुड सहित साउथ की कई फिल्मों के रिकॉर्ड को चकनाचूर कर दिया है. मूवी ने दुनियाभर में 500 से अधिक का बिजनेस किया है. केजीएफ चैप्टर 2 के बाद ये एकमात्र कन्नड़ फिल्म बन गई है, जिसने 500 करोड़ के क्लब में एंट्री किया है. चलिए आपको उनके अपकिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर बताते हैं.
जय हनुमान
ऋषभ शेट्टी की आने वाली फिल्म जय हनुमान है. ये तेलुगु फिल्म की शूटिंग साल 2025 में दिसंबर में होगी. प्रशांत वर्मा की इस फिल्म में एक्टर मुख्य किरदार निभाते दिखेंगे.
छत्रपति शिवाजी महाराज
ऋषभ शेट्टी की अपकमिंग फिल्म छत्रपति शिवाजी महाराज को लेकर सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा चर्चा है. फिल्म की स्क्रिप्ट करीब-करीब पूरी हो गई है और कहा जा रहा है कि अगले साल यानी 2026 में इसकी शूटिंग होगी. फिल्मीबीट की एक रिपोर्ट के अनुसार फिल्म साल 2027 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसका पोस्टर एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था.
बेल बॉटम सीक्वल
बेल बॉटम का सीक्वल आ रहा है और इसमें ऋषभ शेट्टी मुख्य किरदार में दिखेंगे. ये एक सीक्वल है और इसके पहले पार्ट को दर्शकों ने काफी पसंद किया था.
‘कांतारा चैप्टर 2’
‘कांतारा चैप्टर 1’ के एंड क्रेडिट्स में ‘कांतारा चैप्टर 2’ का मेकर्स ने खुलासा किया था. मतलब ऋषभ शेट्टी कांतारा चैप्टर 2 लेकर आएंगे. हालांकि इसके बारे में अभी तक कुछ ज्यादा जानकारी नहीं आई है. इसके अलावा वह ‘रुद्रप्रयाग’ के लिए भी काम कर रहे हैं, जिसका निर्देशन वह करेंगे.
यह भी पढ़ें– Kantara Chapter 1 की ऐतिहासिक सफलता पर ऋषभ शेट्टी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- हमारी पारंपरिक कहानियां कितनी शक्तिशाली हैं
