Kantara Chapter 1 की ऐतिहासिक सफलता पर ऋषभ शेट्टी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- हमारी पारंपरिक कहानियां कितनी शक्तिशाली हैं

Kantara Chapter 1: फिल्म कांतारा चैप्टर 1 सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है. फिल्म ने देश में 400 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. जबकि दुनियाभर में इसने 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली. फिल्म की सफलता पर ऋषभ शेट्टी ने रिएक्ट किया है.

By Divya Keshri | October 13, 2025 9:12 AM

Kantara Chapter 1: ऋषभ शेट्टी की लेटेस्ट रिलीज फिल्म कांतारा चैप्टर 1 की दहाड़ से बॉक्स ऑफिस गूंज उठा. फिल्म ने जोरदार शुरुआत की और 10 दिन में कई बड़े स्टार्स के फिल्मों के रिकॉर्ड को पलभर में तोड़ दिया. तेजी से मूवी बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन कर रही है. हर तरफ कांतारा चैप्टर 1 की चर्चा हो रही है. बॉलीवुड से लेकर साउथ फिल्म इंडस्ट्री में फिल्म ने भूचाल ला दिया. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऋषभ ने अपनी फिल्म की ब्लॉकबस्टर सक्सेस को लेकर बात की. साथ ही उन्होंने जूनियर एनटीआर संग अपनी बॉन्ड को लेकर भी बात की.

कांतारा चैप्टर 1 की सफलता पर ऋषभ शेट्टी ने क्या कहा?

ऋषभ शेट्टी ने कांतारा चैप्टर 1 के सक्सेस को लेकर कहा, “यह एक आशीर्वाद है. मैं कर्नाटक से लेकर केरल तक, हैदराबाद से लेकर मुंबई तक सभी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जिन्होंने इस सफलता को संभव बनाया. यह यात्रा साबित करती है कि हमारी क्षेत्रीय कहानियाे वास्तव में ग्लोबल हो सकती हैं.” एक्टर ने कहा कि कांतारा चैप्टर 1 की सफलता ने संस्कृति से जुड़ी ऐसी और कहानियों के लिए रास्ते खोल दिए हैं. ऋषभ ने कहा, “मुझे लोककथाओं पर आधारित फिल्में बनाना बहुत पसंद है. जब लोग कांतारा को एक अद्भुत दृश्य कहते हैं तो बहुत अच्छा लगता है, लेकिन यह हमें यह भी याद दिलाता है कि हमारी पारंपरिक कहानियां कितनी शक्तिशाली हैं.”

जूनियर एनटीआर संग दोस्ती पर ऋषभ शेट्टी ने कही ये बात

ऋषभ शेट्टी ने जूनियर एनटीआर संग अपनी दोस्ती पर कहा, ”एनटीआर गारु मेरे भाई जैस है. वह मेरे साथ खड़े रहे और मुझे प्रोत्साहित किया. उनका सपोर्ट बहुत मायने रखता है. मैं जीवन भर उनके सपोर्ट का ऋणी रहूंगा. उन्होंने मुझसे कहा कि हमारी धरती और परंपराओं में निहित ऐसी कहानियां ही भारत की असली ताकत हैं. यह विचार चैप्टर 1 के निर्माण के दौरान मेरे साथ रहा.”

फिल्म कांतारा चैप्टर 1 का निर्देशन किसने किया है?

ऋषभ शेट्टी ने फिल्म कांतारा चैप्टर 1 का निर्देशन किया है और इसे लिखा भी है. उन्होंने मूवी में एक्टिंग भी की है.

फिल्म कांतारा चैप्टर 1 के हीरो का क्या नाम है?

फिल्म कांतारा चैप्टर 1 के हीरो का नाम ऋषभ शेट्टी है.

कांतारा चैप्टर 1 की कहानी किस युग में सेट की गई है?

कांतारा चैप्टर 1 की स्टोरी 10वीं शताब्दी के आस-पास की है.

यह भी पढ़ें- Kantara Chapter 1: ब्लॉकबस्टर हिट ‘कांतारा चैप्टर 1’ के जश्न में डूबे फैंस, ऋषभ शेट्टी पर फूल बरसाकर किया सम्मान