Kantara Chapter 1 Box Office Records: ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने तोड़ा ब्लॉकबस्टर ‘सैयारा’ का रिकॉर्ड, 8वें दिन बनी साल की दूसरी सबसे बड़ी हिट
Kantara Chapter 1 Box Office Records: ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने 8वें दिन 334.94 करोड़ की कमाई कर अहान पांडे की ‘सैयारा’ को पीछे छोड़ चुकी है. इसी के साथ यह साल 2025 की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म भी बन गई है.
Kantara Chapter 1 Box Office Records: 2022 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कांतारा’ का प्रीक्वल ‘कांतारा चैप्टर 1’ 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में गांधी जयंती और दशहरे के मौके पर रिलीज हुआ था और फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर 60 करोड़ कमाकर धमाल मचा दिया था. वहीं, पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ के चलते फिल्म ने पहले हफ्ते में अपने बजट (125 करोड़) से दोगुनी कमाई कर ली. और अब आठवें दिन इसने साल की दूसरी ब्लॉकबस्टर ‘सैयारा’ के लाइफटाइम रिकॉर्ड को भी पछाड़ दिया है. आइए रिपोर्ट बताते हैं.
‘कांतारा चैप्टर 1’ के 8वें दिन का बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट
ऋषभ शेट्टी और रुक्मिणी वसंत स्टारर ‘कांतारा चैप्टर 1’ का क्लैश वरुण धवन और जान्हवी कपूर की ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ से हुआ था, लेकिन ऋषभ शेट्टी की फिल्म ने शानदार रफ्तार में सबको पीछे छोड़ दिया.
कन्नड़, तमिल, तेलुगु, हिंदी और मलयालम में रिलीज हुई इस फिल्म ने सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, रिलीज के 8वें दिन यानी दूसरे गुरुवार को 20.50 करोड़ रुपये की कमाई की है. इस तरह ‘कांतारा चैप्टर 1’ की कुल कमाई अब 334.94 करोड़ रुपये हो गई है.
‘सैयारा’ का रिकॉर्ड टूटा, ‘कांतारा चैप्टर 1’ बनी साल की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म
ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा चैप्टर 1’ अब 2025 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन चुकी है. फिल्म ने अहान पांडे और अनीत पड़्डा की ‘सैयारा’ (329.2 करोड़) और रजनीकांत की ‘कुली’ (305 करोड़) दोनों के रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं.
हालांकि, अब भी यह विक्की कौशल की ‘छावा’ (601.54 करोड़) से बहुत पीछे है. अगर ‘कांतारा चैप्टर 1’ इस फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ देती है तो साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन जाएगी.
क्या 400 करोड़ क्लब में शामिल हुई कांतारा चैप्टर 1?
कांतारा चैप्टर 1 ने वर्ल्डवाइड 472.5 करोड़ कमा चुकी है और बहुत जल्द 500 करोड़ क्लब में भी शामिल हो जाएगी.
क्या कांतारा चैप्टर 1 ने छावा का रिकॉर्ड तोड़ दिया है?
कांतारा चैप्टर 1 आठ दिनों में सैयारा और कुली को पीछे छोड़ चुकी है. अब इसका अगला टारगेट छावा है.
क्या कांतारा चैप्टर 1 सच्ची घटना पर आधारित है?
फिल्म असल में भारतीय माइथोलॉजी और दक्षिण कर्नाटक की सुनी-सुनाई कहानी पर आधारित है.
क्या कांतारा चैप्टर 1 और कांतारा एक ही हैं?
कांतारा चैप्टर 1, ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा(2022)’ का प्रीक्वल है.
