Kantara Chapter 1 Box Office Records: कांतारा चैप्टर 1 की तूफानी कमाई जारी, इन 15 फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन किए धवस्त

Kantara Chapter 1 Box Office Records: ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा चैप्टर 1 ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया. साल 2022 की ब्लॉकबस्टर फिल्म कांतारा के प्रीक्वल ने भारत में शानदार शुरुआत की है. दूसरे दिन भी कमाई का सिलसिला जारी है. आइये जानते हैं अब तक इसने किन फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को तोड़ दिया है.

By Ashish Lata | October 3, 2025 8:20 PM

Kantara Chapter 1 Box Office Records: ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा चैप्टर 1 ने बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है. फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पांस मिला. यही वजह है कि इसने ओपनिंग डे पर कई रिकॉर्ड तोड़ते हुए 60 करोड़ की भारी भरकम कमाई कर डाली. दूसरे दिन भी कमाई का सिलसिला जारी है. अभी तक इसने शाम के 7 बजे तक 85.53 करोड़ की कमाई कर ली है. इसी के साथ कई फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को भी पछाड़ दिया.

कांतारा चैप्टर 1 ने दूसरे दिन कमा लिए इतने करोड़

sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक कांतारा चैप्टर 1 ने 7 बजे तक भारत में दूसरे दिन 24.53 करोड़ की कमाई कर ली है. इसकी के साथ मूवी का टोटल कलेक्शन 94.71 करोड़ हो गया. इसने परम सुन्दरी, बागी 4, सन ऑफ सरदार 2, जाट, बड़े मियां छोटे मियां, तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया, 12वीं फेल, श्रीकांत, बैड न्यूज, खेल-खेल में और देवरा (हिन्दी) जैसी फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया.

दूसरे दिन की कमाई के साथ कांतारा चैप्टर 1 ने इन फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को पछाड़ा

  • परम सुन्दरी- 51.31 करोड़
  • बागी 4- 52.1 करोड़
  • सन ऑफ सरदार 2- 47.03 करोड़
  • डिनो में मेट्रो- 53.37 करोड़
  • भूल चुक माफ- 72.73 करोड़
  • जाट- 88.72 करोड़
  • बेबी जॉन- 39.5 करोड़
  • विकी विद्या का वो वाला वीडियो- 42.09 करोड़
  • देवरा (हिन्दी)- 62.12 करोड़
  • खेल-खेल में- 39.34 करोड़
  • बैड न्यूज- 64.53 करोड़
  • श्रीकांत- 48.07 करोड़
  • बड़े मियां छोटे मियां- 65.97 करोड़
  • तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया- 85.16 करोड़
  • 12वीं फेल- 56.38 करोड़
  • भोला- 90 करोड़

कांतारा चैप्टर 1 के बारे में

ऋषभ शेट्टी की ओर से लिखित और निर्देशित, ‘कांतारा’ एक स्लीपर हिट रही थी, जिसने 15 करोड़ के बजट में दुनिया भर में 400 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. प्रीक्वल – ‘कांतारा चैप्टर 1’ भी 2 अक्टूबर को रिलीज हुई और इसकी कहानी एक निडर आदिवासी योद्धा, बर्मे के इर्द-गिर्द घूमती है, जो प्रकृति के साथ सामंजस्य बिठाकर रहने वाली कांतारा जनजाति का नेतृत्व करता है. वह दिव्य आत्माओं पंजुरली और गुलिगा की ओर से संरक्षित है.

यह भी पढ़ें- Kantara Chapter 1 Box Office: कांतारा चैप्टर 1 की धमाकेदार ओपनिंग पर ऋषभ शेट्टी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- कभी फिल्म के लिए एक शो भी मुश्किल था