Kantara Chapter 1 Box Office Records: ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने रचा इतिहास, 2 दिन में सनी देओल-अक्षय कुमार की फिल्मों के लाइफटाइम को छोड़ा पीछे
Kantara Chapter 1 Box Office Records: कांतारा चैप्टर 1 ने 2 दिन में सनी देओल और अक्षय कुमार की 2025 में आई फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ नया रिकॉर्ड बना चुकी है. पूरी रिपोर्ट जानते हैं.
Kantara Chapter 1 Box Office Records: ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा चैप्टर 1’ बॉक्स ऑफिस पर नया इतिहास रच रही है. फिल्म ने रिलीज के पहले दिन ही 60 करोड़ रुपये की शानदार कमाई कर कई रिकॉर्ड तोड़े. अब दूसरे दिन भी इसकी कमाई का सिलसिला जारी रहा और यह फिल्म बड़े-बड़े सितारों की फिल्मों को पछाड़ने में सफल रही. इस लिस्ट में सनी देओल और अक्षय कुमार की बड़ी फिल्में जुड़ गई हैं. आइए बताते हैं पूरी रिपोर्ट.
कांतारा चैप्टर 1 दो दिनों में 100 करोड़ के करीब
Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, रिलीज के दूसरे दिन रात 9 बजे तक फिल्म ने 94.71 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर लिया. यह आंकड़ा 100 करोड़ क्लब की दहलीज पर है और दिन के अंत तक इसके और बढ़ने की संभावना है.
सनी देओल और अक्षय कुमार की फिल्मों को पछाड़ा
इस कमाई के साथ सिर्फ दो दिन में ही कांतारा चैप्टर 1 ने सनी देओल की जाट (88.72 करोड़) और अक्षय कुमार की केसरी चैप्टर 2 (92.74 करोड़) के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है. यह उपलब्धि फिल्म की बढ़ती लोकप्रियता और दर्शकों के अपार प्यार को दर्शाती है.
यश ने फिल्म का किया रिव्यू
सुपरस्टार यश ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का रिव्यू साझा करते हुए लिखा, “कांतारा चैप्टर 1 भारतीय सिनेमा के लिए एक नया मानक है. ऋषभ शेट्टी जी, आपकी मेहनत और समर्पण हर फ्रेम में साफ झलकता है. लेखक, निर्देशक और अभिनेता के रूप में आपकी दृष्टि पर्दे पर अद्भुत अनुभव देती है.”
उन्होंने रुक्मिणी वसंत और गुलशन देवैया के अभिनय, बी. अजनीश लोकनाथ के संगीत और अरविंद कश्यप की सिनेमैटोग्राफी की भी जमकर सराहना की. यश ने पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि फिल्म इंडस्ट्री को ऐसे विजनरी प्रोजेक्ट्स नई ऊंचाइयों तक ले जाते हैं.
