Kantara Chapter 1 Box Office Records: ‘कांतारा चैप्टर 1’ का जलवा जारी, फिर भी इन 10 ब्लॉकबस्टर्स का नहीं तोड़ पाई रिकॉर्ड , लिस्ट में शाहरुख, यश-प्रभास की फिल्में शामिल

Kantara Chapter 1 Box Office Record: कांतारा चैप्टर 1 ने दुनियाभर में 600 करोड़ रुपये का तगड़ा कलेक्शन कर लिया है. फिल्म की कमाई बॉक्स ऑफिस पर रुक नहीं रही. भले ही फिल्म का जलवा बरकरार है, लेकिन अभी भी ये 10 सुपरहिट फिल्मों का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई.

By Divya Keshri | October 14, 2025 10:13 AM

Kantara Chapter 1 Box Office Records: कांतारा चैप्टर 1′ ने बॉक्स ऑफिस पर सुनामी ला दिया और ये धांसू कमाई कर रही है. फिल्म अब ब्लॉकबस्टर बन चुकी है और इसने कई बड़े स्टार्स को मात दे दी. साल 2025 की सबसे अधिक कमाई करने वाली ऋषभ शेट्टी की ये फिल्म बन गई. फिल्म ने दूसरे हफ्ते भी ताबड़तोड़ कमाई की. दुनियाभर में फिल्म ने 600 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया. भले ही फिल्म जबरदस्त कमाई कर रही है, लेकिन अभी तक इसने 10 ब्लॉकबस्टर फिल्मों के रिकॉर्ड को नहीं तोड़ा है. आपको उन फिल्मों के नाम और कलेक्शन बताते हैं.

अभी तक ‘कांतारा चैप्टर 1’ इन 10 फिल्मों के रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाई

इस लिस्ट में अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 द रूल, शाहरुख खान की जवान और पठान, रणबीर कपूर की एनिमल सहित 10 फिल्मों के कलेक्शन के नंबर्स है, जो सैक्निल्क के अनुसार है.

  • पुष्पा 2 द रूल- 1234.1 करोड़ रुपये
  • बाहुबली 2- 1030.42 करोड़ रुपये
  • केजीएफ 2- 859.7 करोड़ रुपये
  • कल्कि 2898 एडी- 646.31 करोड़ रुपये
  • जवान- 640.25 करोड़ रुपये
  • छावा- 601.54 करोड़ रुपये
  • स्त्री 2- 597.99 करोड़ रुपये
  • एनिमल- 553.87 करोड़ रुपये
  • पठान- 543.09 करोड़ रुपये
  • गदर 2- 525.7 करोड़ रुपये

फैमिली के साथ एंजॉय कर रहे ऋषभ शेट्टी

ऋषभ शेट्टी ने अपनी पत्नी प्रगति शेट्टी और बच्चों के साथ इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर पोस्ट की है. फोटो में वह किसी नदी किनारे आराम करते दिखे. कांतारा चैप्टर 1 की सफलता को अपने परिवार के साथ एंजॉय कर रहे हैं और ब्रेक ले रहे हैं. फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, फैमिली टाइम. तसवीरों में उनके बच्चे काफी खुश नजर आ रहे. फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

यह भी पढ़ेंKantara Chapter 1 में विनाशकारी राजा का किरदार निभाने पर गुलशन देवैया ने तोड़ी चुप्पी, कहा- यह एक ऐतिहासिक काल पर आधारित है