Kantara Chapter 1 Box Office: 28वें दिन हिट या फ्लॉप? भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ कमाने पर सबकी नजरें, जानें टोटल रिपोर्ट्स

Kantara Chapter 1 Box Office: ऋषभ शेट्टी की फिल्म 600 करोड़ के आंकड़े के करीब पहुंच चुकी है. ऐसे में आइए 28वें दिन का बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट और फिल्म का हिट या फ्लॉप होना, जानते हैं.

By Sheetal Choubey | October 30, 2025 4:36 PM

Kantara Chapter 1 Box Office: ऋषभ शेट्टी की पौराणिक ड्रामा फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ को थिएटर्स में रिलीज हुए अब 28 दिन पूरे हो चुके हैं. 2 अक्टूबर 2025 को रिलीज हुई यह फिल्म न केवल दर्शकों बल्कि क्रिटिक्स की भी पसंद बनी हुई है. फिल्म के निर्देशक, लेखक और लीड एक्टर, तीनों भूमिकाएं ऋषभ शेट्टी ने खुद निभाई हैं.

‘कांतारा चैप्टर 1’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करते हुए 2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर ‘छावा’ का वर्ल्डवाइड लाइफटाइम रिकॉर्ड ₹807.91 करोड़ तोड़ दिया है. अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ का माइलस्टोन पार कर पाएगी. ऐसे में आइए बताते हैं फिल्म के डे 28 का बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट.

कांतारा चैप्टर 1 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 28 रिपोर्ट

2022 में आई सुपरहिट ‘कांतारा’ का यह प्रीक्वल, पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर छाया हुआ है. Sacnilk की रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने 28वें दिन दोपहर 1 बजे तक लगभग ₹2.50 करोड़ की कमाई की. इसके साथ ही फिल्म की कुल भारतीय कमाई ₹599.15 करोड़ तक पहुंच चुकी है. हालांकि, यह शुरूआती आंकड़े हैं और रात की कमाई के बाद साफ हो जाएगा कि ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने 600 करोड़ का माइलस्टोन हासिल किया या नहीं.

हिट या फ्लॉप?

₹125 करोड़ के बजट में बनी ‘कांतारा चैप्टर 1’ अब अपने बजट से करीब पांच गुना अधिक कमा चुकी है. यानी फिल्म अब तक क्लीन हिट है. हालांकि, फिल्म की कमाई पर थोड़ा असर इसके ओटीटी डेब्यू से पड़ा है. फिल्म 31 अक्टूबर से प्राइम वीडियो पर कन्नड़, तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषाओं में स्ट्रीम होगी. वहीं, हिंदी वर्जन 8 हफ्तों बाद ओटीटी पर आएगा.

डे वाइज बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

दिनकमाई (₹ करोड़)
Day 161.85
Day 245.40
Day 355.00
Day 463.00
Week 1 Total337.40
Week 2 Total147.85
Week 3 Total78.85
Week 4 (Day 28 तक)35.05
Total (Day 28 Early Reports)₹599.15 करोड़

यह भी पढ़ें: Thamma Worldwide Box Office: आयुष्मान खुराना-रश्मिका मंदाना की ‘थामा’ ने वर्ल्डवाइड ‘मुंज्या’ को छोड़ा पीछे, अब अगला निशाना ‘स्त्री’