Kantara Chapter 1 Box Office: ओटीटी पर आने के बाद भी नहीं थमी कांतारा चैप्टर 1 की रफ्तार, 39वें दिन के कलेक्शन ने सबको किया हैरान
Kantara Chapter 1 Box Office: कांतारा चैप्टर 1 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गई है, लेकिन फिर भी बॉक्स ऑफिस पर मूवी की कमाई जारी है. फिल्म 2 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज हुई थी और इसे दर्शकों ने काफी पसंद किया.
Kantara Chapter 1 Box Office: ऋषभ शेट्टी की कांतारा चैप्टर 1 ने रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर जमकर नोट छापे. फिल्म की कहानी, एक्टिंग और दमदार वीएफएक्स ने दर्शकों को अपनी ओर खींचा. शुरुआती दिनों में मूवी ने बहुत तेजी से कमाई करते हुए 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया था. फिल्म ने दुनियाभर में 800 से ज्यादा का कलेक्शन किया. फिल्म का हिस्सा जयराम, रुक्मिणी वसंत और गुलशन देवैया भी हैं. मूवी ओटीटी पर रिलीज हो गई है, लेकिन फिल्म की कमाई जारी है. छठे वीकेंड पर मूवी की कुल कमाई आपको बताते हैं.
कांतारा चैप्टर 1 ने 39वें दिन कितना कमाया?
Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, कांतारा चैप्टर 1 ने 39वें दिन हिंदी वर्जन से 1.14 करोड़, कन्नड़ वर्जन से 0.53 करोड़, तेलुगु वर्जन से 0.01 करोड़, तमिल वर्जन से 0.09 करोड़ रुपये, मलयालम वर्जन से 0.01 करोड़ रुपये की कमाई की. फिल्म की टोटल कमाई अब 618.78 करोड़ रुपये हो गई है. दुनियाभर में फिल्म ने अब तक 847.78 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया.
जानें कांतारा चैप्टर 1 का कलेक्शन
- Week 1 Total Collection: 337.4 करोड़
- Week 2 Total Collection: 147.85 करोड़
- Week 3 Total Collection: 78.85 करोड़
- Week 4 Total Collection: 37.6 करोड़
- Week 5 Total Collection: 4.95 करोड़
39वें दिन तक कुल कलेक्शन: 618.78 करोड़
कांतारा चैप्टर 1 की सफलता पर क्या बोले ऋषभ शेट्टी?
कांतारा चैप्टर 1 की सफलता पर ऋषभ शेट्टी ने हाल ही में जश्न मनाया था. उन्होंने दर्शकों से मिले इतने प्यार पर रिएक्ट करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा था, “कांतारा चैप्टर 1 का सफर यादगार रहा है. हम जश्न मनाने के लिए एक टीम के रूप में इकट्ठा हुए थे, लेकिन यह जीत असल में आप दर्शकों की है. इस ऐतिहासिक सफर के लिए हम सब एक साथ खड़े हैं और तहे दिल से शुक्रगुजार हैं. हमने इस काम में अपना दिल लगा दिया था, लेकिन आपका अपार प्यार ही वो नियति बन गया जिसने इसे एक ब्लॉकबस्टर बना दिया. इस फिल्म को एक लीजेंड बनाने के लिए तहे दिल से शुक्रिया.
