Kantara Chapter 1 Box Office Collection Day 7: कांतारा चैप्टर 1 ने मारी बड़ी छलांग, सात दिनों में रजनीकांत की ‘कुली’ को छोड़ा पीछे, अब ‘सैयारा’ की बारी
Kantara Chapter 1 Box Office Collection Day 7: ऋषभ शेट्टी की फिल्म ने सिर्फ सात दिनों में 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर नया इतिहास रच दिया. जानिए डे-वाइज कमाई, फिल्म की कहानी और अगले माइलस्टोन पर अपडेट.
Kantara Chapter 1 Box Office Collection Day 7: ऋषभ शेट्टी की पौराणिक एक्शन-ड्रामा फिल्म ‘कांतारा: चैप्टर 1’ ने रिलीज के सातवें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा बरकरार रखा है. 2 अक्टूबर 2025 को गांधी जयंती और दशहरे के मौके पर रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों से बेहतरीन प्रतिक्रिया मिली.
अब फिल्म ने सिर्फ सात दिनों में 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर एक नया माइलस्टोन हासिल कर लिया है. इसने साल 2025 की तीसरी हाईएस्ट ग्रॉसर रजनीकांत स्टारर ‘कुली’ को पीछे छोड़ दिया. और अब इसका अगला निशाना दूसरी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘सैयारा’ है. ऐसे में आइए फिल्म के डे 7 कलेक्शन और बॉक्स ऑफिस रिकार्ड्स के बारे में जानते हैं.
7वें दिन भी बरकरार रहा ‘कांतारा: चैप्टर 1’ का जादू
Sacnilk की शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने अपने सातवें दिन शाम 6 बजे तक भारत में ₹11.46 करोड़ की कमाई की है, जिससे कुल घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ₹301.96 करोड़ तक पहुंच गया है. इस कमाई के साथ यह फिल्म अब साल 2025 की हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म ‘कुली’ (₹285.01 करोड़) को पछाड़ चुकी है और अब इसका अगला टारगेट मोहित सूरी की ‘सैयारा’ है, जिसने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर ₹329.7 करोड़ का कलेक्शन किया था.
कांतारा: चैप्टर 1 डे-वाइज बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
- Day 1: ₹61.85 करोड़
- Day 2: ₹45.40 करोड़
- Day 3: ₹55 करोड़
- Day 4: ₹61.50 करोड़
- Day 5: ₹31.25 करोड़
- Day 6: ₹33.75 करोड़
- Day 7 (Early Estimate): ₹11.46 करोड़
हालांकि सातवें दिन की रफ्तार थोड़ी धीमी रही, लेकिन फिल्म अब भी डबल डिजिट में कमाई कर रही है, जिससे इसके आगे और भी बड़े रिकॉर्ड टूटने की उम्मीद है.
फिल्म कहानी और कास्ट
यह फिल्म कर्नाटक की पारंपरिक भूत कोला रिचुअल की उत्पत्ति की कहानी पर आधारित है. यह साल 2022 में आई ‘कांतारा’ का प्रीक्वल है, जिसे भी ऋषभ शेट्टी ने लिखा और निर्देशित किया था. फिल्म में ऋषभ शेट्टी के साथ रुक्मिणी, जयराम, गुलशन देवैया और अन्य कलाकार महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आए हैं.
