Kantara Chapter 1 Box Office Collection Day 4: चौथे दिन रिकॉर्ड मशीन बनी ‘कांतारा: चैप्टर 1’, एक झटके में अक्षय कुमार की सुपरहिट फिल्म को दी पटखनी

Kantara Chapter 1 Box Office Collection Day 4: कांतारा चैप्टर 1 ने चौथे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया. फिल्म ने रेड 2 के बाद अक्षय कुमार की हाउसफुल 5 को पीछे छोड़ दिया है. अबतक की कमाई जानें.

By Sheetal Choubey | October 5, 2025 4:17 PM

Kantara Chapter 1 Box Office Collection Day 4: ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा: चैप्टर 1 बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रही है. फिल्म को रिलीज के पहले दिन से ही दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. ओपनिंग डे पर इसने 60 करोड़ की भारी-भरकम कमाई कर कई बड़े रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए. दूसरे और तीसरे दिन भी फिल्म का जलवा बरकरार रहा और कलेक्शन 150 करोड़ पार कर गया. अब चौथे दिन कमाई 200 करोड़ के करीब पहुंच चुकी है. ऐसे में आइए बताते हैं अबतक का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और रिकॉर्ड.

कांतारा चैप्टर 1 के चौथे दिन की बॉक्स ऑफिस कमाई

Sacnilk report

Sacnilk की शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार, कांतारा: चैप्टर 1 ने चौथे दिन दोपहर 4 बजे तक 26.26 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई अब तक 189.36 करोड़ रुपये हो चुकी है. उम्मीद है कि शाम तक यह आंकड़ा और भी बढ़ेगा.

इस शानदार स्पीड के साथ फिल्म ने अक्षय कुमार की सुपरहिट हाउसफुल 5 को पीछे छोड़ दिया है. अब फिल्म का अगला बड़ा टारगेट ऋतिक रोशन की वॉर 2 है, जिसने कुल 236.55 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. हालांकि, रफ्तार देखकर लग रहा है कि अगले दो दिनों में यह रिकॉर्ड भी टूट जाएगा.

फिल्म की खासियत

कंतारा: चैप्टर 1 एक पौराणिक पीरियड ड्रामा है, जिसे होम्बले फिल्म्स ने बनाया है. यह फिल्म कन्नड़ के अलावा हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम, बंगाली और अंग्रेजी में भी रिलीज हुई है. फिल्म की टेक्निकल टीम में संगीतकार बी. अजनीश लोकनाथ और सिनेमैटोग्राफर अरविंद कश्यप जैसे दिग्गज शामिल हैं. यह 2022 में आई सुपरहिट कंतारा का प्रीक्वल है, जो कदंब वंश की कहानी पर आधारित है.

यह भी पढ़े: Kantara Chapter 1 Box Office Record: रिकॉर्डतोड़ ब्लॉकबस्टर बनने के करीब ऋषभ शेट्टी की फिल्म, 4 दिन में आमिर-अजय को पछाड़ा, अब अगला टारगेट अक्षय कुमार