Kantara Chapter 1 Box Office Collection Day 2: दूसरे दिन भी हिट हुई ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा चैप्टर 1’, धड़ल्ले से तोड़ दिए 26 फिल्मों के लाइफटाइम रिकॉर्ड
Kantara Chapter 1 Box Office Collection Day 2: ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांतारा: चैप्टर 1' ने ओपनिंग डे पर 60 करोड़ की कमाई की थी. अब दूसरे दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है, जिससे फिल्म का कुल बिजनेस 80.56 करोड़ तक पहुंच गया है. जानें किन-किन फिल्मों के लाइफटाइम रिकॉर्ड टूटे.
Kantara Chapter 1 Box Office Collection Day 2: ऋषभ शेट्टी की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘कांतारा: चैप्टर 1’ आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. दर्शकों के बीच फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जहां दर्शक फिल्म के क्लाइमेक्स और विजुअल ट्रीट की तारीफ कर रहे हैं, वहीं बॉक्स ऑफिस पर भी इसका शानदार जलवा देखने को मिल रहा है.
खास बात यह है कि फिल्म के अंत में मेकर्स ने ‘कांतारा 2’ (सीक्वल) की भी अनाउंसमेंट कर दी, जिससे फैंस और भी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं. इस बीच आइए दूसरे दिन की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर नजर डालते हैं.
कांतारा चैप्टर 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2
Sacnilk की रिपोर्ट् के मुताबिक, फिल्म ने ओपनिंग डे पर 60 करोड़ रुपये की जबरदस्त कमाई की. यह आंकड़ा खुद फिल्म की ब्लॉकबस्टर ओपनिंग को साबित करता है और पैन-इंडिया स्तर पर दर्शकों की दीवानगी को दिखाता है. वहीं, अब दूसरे दिन शाम 5 बजे तक फिल्म ने 20.56 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. यानी दो दिनों में फिल्म का कुल नेट कलेक्शन 80.56 करोड़ रुपये हो गया है. उम्मीद है कि रात तक का फाइनल आंकड़ा और भी ज्यादा होगा.
अब तक टूटा इन फिल्मों का लाइफटाइम रिकॉर्ड
सिर्फ दो दिनों में ही कांतारा: चैप्टर 1 ने कई फिल्मों के लाइफटाइम बिजनेस को पछाड़ दिया है. इनमें शामिल हैं:
- बागी 4 – 53.37 करोड़
- मेट्रो इन दिनों – 53.37 करोड़
- परम सुंदरी – 51.31 करोड़
- सन ऑफ सरदार 2 – 47.03 करोड़
- द डिप्लोमैट – 38.97 करोड़
- मां – 36.27 करोड़
- देवा – 34.37 करोड़
- मालिक – 25.04 करोड़
- धड़क 2 – 23.42 करोड़
- इमरजेंसी – 18.4 करोड़
- द बंगाल फाइल्स – 14.05 करोड़
- निशानची – 1.15 करोड़
- अजेय – 1.35 करोड़
- आंखों की गुस्ताखियां – 1.77 करोड़
- केसरी वीर – 1.89 करोड़
- कपकपी – 1.50 करोड़
- ग्राउंड जीरो – 7.76 करोड़
- फुले – 6.85 करोड़
- पिंटू की पप्पी – 1.24 करोड़
- लवयापा – 6.85 करोड़
- आजाद – 7.42 करोड़
- वनवास – 4.95 करोड़
- फर्रे – 2.68 करोड़
- तन्वी द ग्रेट – 2.19 करोड़
- सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव – 5.32 करोड़
- अंदाज 2 – 0.53 करोड़
