Kantara Chapter 1 Box Office Collection Day 1: ओपनिंग डे पर कांतारा चैप्टर वन की सुनामी, छावा और सैयारा के रिकॉर्ड चकनाचूर

Kantara Chapter 1 Box Office Collection Day 1: 'कांतारा चैप्टर 1' ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर सुनामी ला दिया. ऋषभ शेट्टी की फिल्म ने पहले दिन ही कई रिकॉर्ड्स बना डाले. इसने सैयारा और छावा के ओपनिंग डे का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया.

By Divya Keshri | October 3, 2025 7:52 AM

Kantara Chapter 1 Box Office Collection Day 1: इस दशहरा पर सिनेमाघरों में दो बड़ी फिल्में आमने-सामने थी. पहली फिल्म कांतारा चैप्टर 1 थी और दूसरी सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी. दोनों फिल्मों को लेकर बॉक्स ऑफिस पर काफी बज था. हालांकि ऋषभ शेट्टी की फिल्म ने रिलीज के साथ ही धमाल मचा दिया. वरुण धवन और जान्हवी कपूर की फिल्म को कांतारा चैप्टर 1 ने कमाई के मामले में काफी पीछे छोड़ दिया. चलिए आपको कांतारा चैप्टर 1 का डे वन का कलेक्शन बताते हैं.

कांतारा चैप्टर 1 का डे वन का कलेक्शन

बॉक्स ऑफिस पर कांतारा चैप्टर 1 गदर मचा रही है. Sacnilk की शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार भारत में मूवी ने 60 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. फिल्म ने पहले ही दिन कई बॉलीवुड फिल्मों को धूल चटा दी. इसने द बंगाल फाइल्स, जाट, धड़क 2, निशानची, मालिक, द साबरमती रिपोर्ट, आंखों की गुस्ताखियां, केसरी वीर, कपकपी, ग्राउंड जीरो, फुले, पिंटू की पप्पी, लवयापा, आजाद, वनवास, वनवास, फर्रे, तन्वी द ग्रेट, सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव, अंदाज 2 का रिकॉर्ड तोड़ दिया. इसने साल 2025 की हाईएस्ट ओपनिंग वाली फिल्म छावा ( 33.10 करोड़) और सैयारा ( 21.5 करोड़) का रिकॉर्ड तोड़ डाला

प्रभास ने कांतारा चैप्टर 1 का किया रिव्यू

प्रभास ने कांतारा चैप्टर 1 का रिव्यू करते हुए अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, कांतारा चैप्टर 1 सभी सभी के उत्कृष्ट प्रदर्शन वाली एक शानदार फिल्म है. साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर. ऋषभ शेट्टी, विजय किरागंदूर और होम्बले फिल्म को बधाई।!!” बता दें कि प्रभास की फिल्म राजा साहब का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसे दर्शकों ने अच्छा रिव्यू दिया था.

यह भी पढ़ें- Kantara Chapter 1 Box Office Records: कांतारा चैप्टर 1 का बॉक्स ऑफिस पर तहलका, पहले दिन 2025 की इन 36 फिल्मों का तोड़ा रिकॉर्ड, अजय देवगन- सनी देओल की फिल्में भी शामिल