Kantara Chapter 1: अली गोनी ने कांतारा चैप्टर 1 का किया रिव्यू, बोले- फिल्म नहीं, एक्सपीरियंस है ये

Kantara Chapter 1: ऋषभ शेट्टी स्टारर कांतारा चैप्टर 1 बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच रही है. फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से जबरदस्त रिव्यू मिले. यह साल 2025 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. जहां बीते दिनों कई स्टार्स ने कन्नड़ फिल्म की जमकर तारीफ की थी. अब इस लिस्ट में अली गोनी का नाम शामिल हो गया है.

By Ashish Lata | October 14, 2025 3:34 PM

Kantara Chapter 1: अपनी जबरदस्त सिनेमैटोग्राफी, शानदार वीएफएक्स और ऋषभ शेट्टी के दमदार एक्टिंग की वजह से “कांतारा चैप्टर 1” ने देशभर में तहलका मचा दिया है. यह फिल्म रिलीज के बाद से ही दर्शकों का दिल जीत रही है. कन्नड़ फिल्म ने वर्ल्डवाइड 600 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं भारत में भी इसने 450 करोड़ कमा लिए हैं. इसी बीच टीवी स्टार अली गोनी भी ऋषभ शेट्टी की मूवी के फैन हो गए हैं. उन्होंने इसका रिव्यू किया.

अली गोनी ने कांतारा चैप्टर 1 का किया रिव्यू

“ये है मोहब्बतें” अभिनेता अली गोनी कांतारा चैप्टर 1 देखने थियेटर्स में गए और फिल्म देखकर उसके कायल हो गए. एक सीन की तस्वीर शेयर करते हुए, उन्होंने ऋषभ शेट्टी की मूवी की जमकर तारीफ की. अली ने लिखा, “माय गॉड! क्या एक्टर है… यह फिल्म नहीं, एक्सपीरियंस है ये.” इससे पहले अनुपम खेर, राम गोपाल वर्मा, यश, प्रभास, एटली और संदीप रेड्डी वांगा जैसे कई मशहूर सेलेब्स ने फिल्म का रिव्यू किया था.

अली गोनी ने कांतारा चैप्टर 1 का किया रिव्यू

कांतारा चैप्टर 1 किस फिल्म का है प्रीक्वल?

ऋषभ शेट्टी की “कांतारा चैप्टर 1” 2022 की ब्लॉकबस्टर फिल्म “कांतारा” का प्रीक्वल है.

कांतारा चैप्टर 1 में ऋषभ शेट्टी ने क्या भूमिका निभाई है?

ऋषभ शेट्टी ने फिल्म में बरमे की भूमिका निभाई हैं, जो कांतारा जंगल में पला-बढ़ा एक क्रूर आदिवासी योद्धा है.

कांतारा चैप्टर 1 की क्या है कहानी?

 कहानी दर्शकों को कदंब वंश के प्राचीन काल में ले जाती है, जहां दैव पूजा की उत्पत्ति और तुलुनाडु की सांस्कृतिक विरासत को दिखाया गया है.

कांतारा चैप्टर 1 में कौन से स्टार्स दिखाई दे रहे हैं?

ऋषभ शेट्टी के साथ, फिल्म में जयराम, रुक्मिणी वसंत, राकेश पुजारी, हरिप्रशांत एमजी, दीपक राय पनाजे, गुलशन देवैया, शनील गौतम और नवीन बोंडेल प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

कांतारा चैप्टर 1 ने बॉक्स ऑफिस पर कमाए हैं इतने करोड़?

Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, कांतारा चैप्टर 1 ने पहले दिन भारत में सभी भाषाओं को मिलाकर अनुमानित 61.85 करोड़ रुपये की कमाई की थी. 12वें दिन तक फिल्म की कमाई 451.90 करोड़ रुपये तक पहुंच गई.

यह भी पढ़ें- Kantara Chapter 1 Box Office Collection: हिट या सुपरहिट… 13वें दिन कांतारा चैप्टर 1 ने कमाए महज इतने करोड़, आंकड़ा देख होगी हैरानी