Kantara Chapter 1 Advance Booking: ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा: चैप्टर 1’ ने मचाया धमाल, एडवांस बुकिंग से करोड़ों की कमाई
Kantara Chapter 1 Advance Booking Report: चर्चित फिल्म ‘कांतारा: चैप्टर 1’ 2 अक्टूबर को देश सहित दुनियाभर में फिल्म रिलीज हो रही है. फिल्म हिंदी के साथ-साथ कन्नड़, तेलुगु, मलयालम, तमिल, बंगाली और अंग्रेजी में सिनेमाघरों में रिलीज होगी. एडवांस बुकिंग से अभी तक कितनी कमाई कर ली, यहां जानिए.
Kantara Chapter 1 Advance Booking: ऋषभ शेट्टी की चर्चित फिल्म ‘कांतारा: चैप्टर 1’ सोशल मीडिया पर छाई हुई है. फिल्म का ट्रेलर बहुत धांसू और जबरदस्त था. ट्रेलर देखने के बाद से ही दर्शक इसे बड़े पर्दे पर देखने का इंतजार कर रहे हैं. 2 अक्टूबर को फिल्म रिलीज हो रही है और सिर्फ 2 दिन ही इसके रिलीज में बच गए है. चलिए आपको बताते हैं कि एडवांस बुकिंग में फिल्म ने कितने करोड़ रुपये कमा लिए.
‘कांतारा: चैप्टर 1’ ने अबतक एडवांस बुकिंग में कितना कमा लिया?
‘कांतारा: चैप्टर 1’ की एडवांस बुकिंग चार दिन पहले शुरु हुई थी. Sacnilk की शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में सुबह के 10 बजे तक फिल्म ने 6791 शोज के लिए टोटल सभी भाषाओं में 65101417 टिकट्स बेच लिए है. फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन 6.51 करोड़ रुपये हो गया है. ब्लॉक सीट्स से लगभग मूवी ने अभी तक 10.84 करोड़ रुपये की कमाई कर ली. टिकटों की तेज ब्रिकी से पता चल रहा कि फिल्म की ओपनिंग काफी जबरदस्त होगी.
Kantara Chapter 1 Advance Booking
‘कांतारा चैप्टर 1’ की स्टाराकास्ट
‘कांतारा चैप्टर 1’ का निर्देशन और लेखन ऋषभ शेट्टी ने किया है. फिल्म के ट्रेलर में वह काफी शानदार लगे हैं. इस फिल्म में ऋषभ के साथ रुक्मिणी वसंत, जयराम और गुलशन देवैया अहम किरदार में दिखेंगे. 2 अक्टूबर को देश सहित दुनियाभर में फिल्म रिलीज हो रही है. फिल्म हिंदी के साथ-साथ कन्नड़, तेलुगु, मलयालम, तमिल, बंगाली और अंग्रेजी में सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म का क्लैश सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी से होने वाला है, जिसमें वरुण धवन, जान्हवी कपूर, सान्या मल्होत्रा , रोहित सराफ और मनीष पॉल हैं. फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों से पॉजिटिव फीडबैक मिला है. वरुण और जान्हवी पहले भी साथ में फिल्म बवाल में काम कर चुके हैं. एक बार फिर से दोनों की जोड़ी साथ में दिखेंगी.
