Kannappa Trailer X Review: स्काई फोर्स, केसरी 2, हाउसफुल 5… अब अक्षय कुमार बने भगवान शिव, 3 मिनट के ट्रेलर ने बॉक्स ऑफिस पर लाया तूफान

Kannappa Trailer X Review: कन्नप्पा का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और इसपर यूजर्स के रिएक्शन आ रहे हैं. ट्रेलर में अक्षय कुमार भगवान शिव के किरदार में दिखे हैं. जबकि मूवी में प्रभास, काजल अग्रवाल, विष्णु मांचू जैसे स्टार्स नजर आ रहे हैं.

By Divya Keshri | June 15, 2025 8:57 AM

Kannappa Trailer X Review: मच अवेटेड फिल्म कन्नप्पा (Kannappa) का ट्रेलर फाइनली मेकर्स ने जारी कर दिया है. इस फिल्म में बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार भी नजर आ रहे हैं और वह भी अलग अंदाज में. इस मूवी से वह तेलुगु सिनेमा में अपना कदम रख रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर काफी जबरदस्त है, जिसमें प्रभास, विष्णु मांचू, मोहन बाबू, मोहनलाल, काजल अग्रवाल, अर्पित रांका, ब्रह्मानंदम, सप्तगिरी जैसे स्टार्स ने काम किया हैं. अक्षय ने भगवान शिव का किरदार निभाकर फैंस का दिल जीत लिया है. जबकि काजल, माता पार्वती के किरदार में दिखी हैं. फिल्म 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

कन्नप्पा का ट्रेलर

‘कन्नप्पा’ की कहानी एक निडर और दक्ष धनुर्धर थिन्नन (विष्णु मंचू) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने कबीले और गांव की सुरक्षा के लिए हर हद पार करने को तैयार है. जहां गांव के लोग भगवान में अटूट आस्था रखते हैं, वहीं थिन्नन शुरुआत में नास्तिक होता है. लेकिन हालात ऐसे बनते हैं कि उसका विश्वास भगवान शिव में इतना गहरा हो जाता है कि वह भक्ति की मिसाल बन जाता है. 2 मिनट 53 सेकंड के ट्रेलर में अक्षय कुमार ने महादेव बनकर सारा लाइमलाइट ले लिया. जबकि प्रभास, रूद्र के रोल में दिखते हैं, जिसे भगवान शिव, थिन्नन को सही रास्ता दिखाने के लिए भेजते हैं.

कन्नप्पा के ट्रेलर को देखकर क्या कह रही जनता ?

कन्नप्पा के ट्रेलर पर मीडिया यूजर्स के रिएक्शन एक्स पर आ रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, महादेव के रूप में खिलाड़ी और रुद्र के रूप में रेबेल स्टार. अप्रत्याशित सहयोग अक्षय कुमार और प्रभास एक साथ एक फ्रेम में. एक यूजर ने लिखा, आदिपुरुष के बाद प्रभास की जबरदस्त वापसी. इस बार बैकग्राउंड म्यूजिक, क्वालिटी और कास्ट सब कुछ शानदार है. एक मीडिया यूजर ने लिखा, क्वालिटी और सीन गजब है.

https://twitter.com/CanadaPrabhasFN/status/1933870167597219876?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1933870167597219876%7Ctwgr%5E0fcd27f1f066a0470c24a79c681236f01fa15a14%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.msn.com%2Fen-in%2Fentertainment%2Fnews%2Fkannappa-trailer-x-review-netizens-cheer-for-akshay-kumar-prabhas-unexpected-collab-laud-vishnu-manchu%2Far-AA1GI4Wd

यह भी पढ़ें– 1.2 बिलियन डॉलर के मालिक संजय कपूर ने तलाक के बाद करिश्मा को कितनी एलिमनी दी थी? बच्चों के नाम किया था ये खास चीज, जानकर चौंक जाएंगे