‘जानवरों जैसा बर्ताव’, शो के दौरान सिंगर कैलाश खेर का फूटा गुस्सा, स्टेज पर पहुंची भीड़ ने किया हंगामा
Kailash Kher Show Conflict: कैलाश खेर का ग्वालियर शो विवादित हो गया जब ऑडियंस बेकाबू हो गई. सुरक्षा की कमी और भीड़ के हंगामे के कारण सिंगर ने स्टेज बीच में छोड़ दिया. उन्होंने ऑडियंस के बिहेवियर पर नाराजगी जताई और शो रोक दिया.
Kailash Kher Show Conflict: बॉलीवुड सिंगर कैलाश खेर का मध्यप्रदेश के ग्वालियर में परफॉर्मेंस हाल ही में चर्चा का विषय बन गया. यह शो पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की बर्थ एनिवर्सरी के अवसर पर आयोजित किया गया था. कैलाश खेर ने अपने आइकॉनिक गाने पेश किए, लेकिन भीड़ बेकाबू होने लगी और देखते ही देखते वहां हंगामा शुरू हो गया.
भीड़ ने किया नियंत्रण मुश्किल
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ लोग पहले बैरिकेड तोड़ने की कोशिश कर रहे थे और फिर स्टेज के पास आ गए. इससे सिंगर को गुस्सा आया. उन्होंने ऑडियंस के बिहेवियर की तुलना जानवरों से करते हुए कहा, “अगर कोई हमारे या हमारे इक्विपमेंट के पास आया, तो हम तुरंत प्रोग्राम बंद कर देंगे. हमने आपकी बहुत तारीफ की थी. लेकिन, इस समय आप जानवरों जैसा बर्ताव कर रहे हैं.”
सुरक्षा की कमी बनी बड़ी चुनौती
कैलाश खेर को पुलिस कर्मियों से मदद मांगते हुए भी देखा गया, ताकि स्टेज के पास हालात को कंट्रोल किया जा सके. हालांकि, सुरक्षा कर्मियों की संख्या कम होने के कारण उन्हें ऑडियंस को नियंत्रित करना मुश्किल हो गया. इसके चलते सिंगर ने कुछ गाने गाने के बाद शो बीच में रोक दिया और स्टेज छोड़कर चले गए.
पहले भी हो चुके हैं विवादित हालात
यह पहली बार नहीं है जब कैलाश खेर के इवेंट में सुरक्षा को लेकर समस्याएं सामने आई हैं. इस साल की शुरुआत में कर्नाटक में उनके एक शो के दौरान ऑडियंस ने उन पर बोतलें फेंकी थीं. हालांकि इस घटना में उन्हें कोई चोट नहीं आई थी और उन्होंने परफॉर्मेंस जारी रखा था. घटना के बाद पुलिस ने बोतल फेंकने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया था.
ऑडियंस और कलाकार के बीच तालमेल जरूरी
कैलाश खेर की इस घटना ने यह साफ कर दिया है कि बड़े इवेंट्स में सुरक्षा और भीड़ का नियंत्रण कितना महत्वपूर्ण है. कलाकार अपने फैंस के लिए परफॉर्म करने आते हैं, लेकिन अगर नियंत्रण न हो तो स्थिति बिगड़ सकती है.
यह भी पढ़ें: KBC 17: नाना या नानी, फेवरेट कौन? अगस्त्य नंदा ने KBC पर दिया फनी जवाब
