Jolly LLB 3 X Review: सोशल मीडिया पर छाया अक्षय- अरशद का कोर्टरूम ड्रामा, फैंस बोले- ब्लॉकबस्टर एंटरटेनर

Jolly LLB 3 X Review: अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म की ट्विटर पर तारीफों की बौछार हो रही है. फैंस बोले- साल की ब्लॉकबस्टर एंटरटेनर, जानें सोशल मीडिया रिएक्शन.

By Sheetal Choubey | September 19, 2025 10:32 AM

Jolly LLB 3 X Review: जॉली एलएलबी 3 (Jolly LLB 3) सिनेमाघरों में रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगी है. अक्षय कुमार और अरशद वारसी की मोस्ट अवेटेड कोर्टरूम कॉमेडी ‘जॉली एलएलबी’ के रिव्यू ट्विटर (अब X) पर दर्शकों ने शुरू कर दिए हैं और ज्यादातर ने इसे “ब्लॉकबस्टर एंटरटेनर” बताया है. ऐसे में अगर आप भी फिल्म को देखने की सोच रहे हैं तो आइए पहले पब्लिक रिव्यू जान लेते हैं.

जॉली एलएलबी 3 को लेकर ट्विटर पर फैंस का रिएक्शन

फिल्म का रिव्यू करते हुए एक यूजर ने लिखा, “#JollyLLB3 का पहला पब्लिक रिव्यू आ गया है. यह एक ब्लॉकबस्टर एंटरटेनर है, जिसकी हर तरफ तारीफ हो रही है. @akshaykumar को बधाई. सर, एक साल में चौथी हिट फिल्म के लिए फिर से बधाई.

दूसरे यूजर ने लिखा, “2025 की बेहतरीन फिल्मों में से एक—#JollyLLB3. यह न सिर्फ मनोरंजक है, बल्कि इसके भावनात्मक दृश्य भारतीय सिनेमा की क्षमता को नए सिरे से परिभाषित करते हैं..! #JollyLLB3Review”

एक अन्य यूजर ने लिखा, “4 स्टार #AkshayKumar #ArshadWarsi #SaurabhShukla आपको हंसी और भावनाओं से लोटपोट करने के लिए काफी है. निर्देशक #SubhashKapoor द्वारा एक और बेहतरीन पैकेज्ड पारिवारिक ड्रामा. #SeemaBiswas और #GajrajRao के अभिनय को मिस न करें.”

यह भी पढ़े: Jolly LLB 3 Final Advance Booking: अक्षय कुमार-अरशद वारसी की कोर्टरूम-कॉमेडी ने धड़ल्ले से की कमाई, फाइनल रिपोर्ट में सनी देओल को छोड़ा पीछे