Jolly LLB 3 Vs Nishaanchi X Review: अक्षय कुमार या अनुराग कश्यप, नेटिजन्स ने किस फिल्म को लेकर X पर क्या कहा, यहां जानें

Jolly LLB 3 Vs Nishaanchi X Review: बॉक्स ऑफिस पर आज दो बड़ी फिल्में रिलीज हो गई है. 'जॉली एलएलबी 3' के साथ 'निशानची' का क्लैश बॉक्स ऑफिस पर देखने को मिला. दोनों ही फिल्मों को लेकर एक्स पर रिव्यूज आने लगे हैं. चलिए आपको बताते हैं किस फिल्म को कैसे रिव्यू मिले.

By Divya Keshri | September 19, 2025 10:30 AM

Jolly LLB 3 Vs Nishaanchi X Review: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और अरशद वारसी की कोर्टरूम ड्रामा ‘जॉली एलएलबी 3’ आज 19 सितंबर को रिलीज हो गई. फिल्म को लेकर एक्स पर अर्ली रिव्यूज आने लगे हैं. फिल्म को लेकर अभी तक दर्शकों से पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहा है. दूसरी तरफ अनुराग कश्यप की ‘निशानची’ भी आज ही रिलीज हुई है. ऐश्वर्या ठाकरे और वेदिका पिंटो की डेब्यू फिल्म को लेकर भी सोशल मीडिया पर खूब चर्चे हैं. ऐसे में दोनों फिल्मों को लेकर एक्स पर मीडिया यूजर्स क्या कह रहे हैं, आपको बताते हैं.

‘जॉली एलएलबी 3’ को लेकर आ रहे ऐसे रिव्यूज

‘जॉली एलएलबी 3’ का रिव्यू करते हुए एक मीडिया यूजर ने कहा, फिल्म को को सभी के लिए जरूर देखें. किसानों, उनकी जमीन और उनके अधिकारों की यह कहानी इतनी ईमानदारी और तीव्रता से टकराती है कि आप सचमुच हिल जाएंगे. राइटर-डायरेक्टर सुभाष कपूर ने बेहतरीन लिखावट और सटीक निर्देशन से हंसी और इमोशन का अच्छा बैलेंस बनाया है. अक्षय कुमार ने अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस दी है- इमोशनल सीन में दमदार, कोर्ट सीन में इंटेंस और कॉमेडी में लाजवाब. अरशद वारसी ने 12 साल बाद भी वही जॉली वाला अंदाज़ बखूबी निभाया है और अक्षय के साथ उनकी कैमिस्ट्री फिल्म की बड़ी खासियत है. एक अन्य यूजर ने लिखा, जॉली एलएलबी 3 देखी. क्या ही जबरदस्त कोर्टरूम सीन है. यह फिल्म किसानों को समर्पित है. यह उनके न्याय की लड़ाई के बारे में है. मास्टरपीस. अक्षय कुमार बिल्कुल लाजवाब.

‘निशानची’ का रिव्यू

‘निशानची’ का रिव्यू करते हिए एक्स पर एक मीडिया यूजर ने लिखा, अनुराग कश्यप एक बार फिर गैंग्स ऑफ वासेपुर वाला मजा लेकर आए हैं. ‘निशानची’ आपको वो ही फील देगी. कुछ एक जगह फिल्म थोड़ी खिंची लगती है. लेकिन ऐश्वर्य ठाकरे ने क्या भौकाली काम किया है- शानदार. गानों में कुछ नया प्रयोग है. अनुराग कश्यप फिर छा गए. फिल्मफेयर ने एक्स पर लिखा,ऐश्वर्य ठाकरे ने शानदार शुरुआत की है. अपनी पहली ही फिल्म में जुड़वां बच्चों का किरदार निभाना एक गलती हो सकती थी, लेकिन उन्होंने इसे अद्भुत आत्मविश्वास के साथ निभाया है.”

यह भी पढ़ें- Jolly LLB 3 Box Office Prediction: ‘जॉली एलएलबी 3’ को लेकर ट्रेड एक्सपर्ट्स उत्साहित, कहा- अक्षय की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल करेगी