Jolly LLB 3: अरशद वारसी ने ट्रेलर पसंद करने के लिए फैंस को कहा शुक्रिया, इस एक्टर संग शेयर की फोटो

Jolly LLB 3: अरशद वारसी और अक्षय कुमार की फिल्म जॉली एलएलबी 3, 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म को देखने के लिए दर्शक सुपरएक्साइटेड हैं. हाल ही में मूवी का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज किया गया, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया. अब अरशद ने उसकी शुक्रिया किया.

By Ashish Lata | September 12, 2025 2:51 PM

Jolly LLB 3: बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी और अक्षय कुमार की जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने वाली है. स्टार्स की साल 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्म जॉली एलएलबी 3, 19 सितंबर को रिलीज होने के लिए तैयार है. हाल ही में मूवी का जबरदस्त ट्रेलर रिलीज किया गया था. जिसको फैंस ने काफी एंटरटेनिंग कहा और मूवी को मस्ट वॉच बताया. अब अरशद ने फैंस को ट्रेलर पसंद करने के लिए शुक्रिया कहा.

जॉली एलएलबी के ट्रेलर को पसंद करने के लिए अरशद वारसी ने फैंस को कहा शुक्रिया

अरशद वारसी ने इंस्टाग्राम हैंडल पर अक्षय कुमार के साथ एक तस्वीर शेयर की और लिखा, “हमारे ट्रेलर #जॉलीएलएलबी3 को इतना प्यार देने के लिए आप सभी का धन्यवाद.” फैंस उनके पोस्ट पर कमेंट करते दिखे. एक यूजर ने लिखा, ”क्या जबरदस्त ट्रेलर है सर… जॉली वर्सेज जॉली को देखना वाकई जबरदस्त है.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”सुपरहिट लोडिंग… दो लीजेंड एक फ्रेंम में खड़े हैं.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”#कानपुरवासियों बिल्कुल जबरदस्त ट्रेलर.. पूरी फिल्म का इंतजार नहीं कर सकते … सभी को 19 सितंबर को फिल्म #जॉलीएलएलबी3 देखनी होगी.”

जॉली एलएलबी के ट्रेलर में क्या था खास

जॉली एलएलबी के ट्रेलर की शुरुआत एक पुश्तैनी जमीन विवाद से शुरू होती है, जिस पर गजराज राव नामक एक बिजनेसमैन ने कब्जा कर लिया है. अक्षय (जॉली मिश्रा) को उनकी तरफ से बहस करने के लिए नियुक्त किया गया है, जबकि अरशद (जॉली त्यागी) दूसरी तरफ से केस संभालते हैं. फिल्म में ये देखना दिलचस्प होगा कि अक्षय या अरशद में से कौन केस जीतता है. हुमा कुरैशी और अमृता राव भी मूवी में नजर आएंगी.

यह भी पढ़ें- War 2 Box Office: ओवरसीज वॉर 2 फुस्स, बनी YRF स्पाई यूनिवर्स की दूसरी सबसे कम कमाऊ फिल्म, इन 3 के रिकॉर्ड को किया ध्वस्त

यह भी पढ़ें- The Bengal Files Box Office: फ्लॉप हुई विवेक अग्निहोत्री की फिल्म, 1 फिल्म का तोड़ा रिकॉर्ड, लेकिन इस मूवी के सामने हुई फेल, जानें कलेक्शन