Jolly LLB 3 Movie Review: अक्षय-अरशद की जोड़ी पास या फेल? फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने से पहले एक्सपर्ट्स से जानें फिल्म का रिव्यू और मिले कितने स्टार्स
Jolly LLB 3 Review: अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म ने एक्सपर्ट्स को किया इंप्रेस. ट्रेड एक्सपर्ट्स तरण आदर्श और जोगिंदर टुटेजा ने दिए 4 स्टार, बताया दमदार कोर्टरूम ड्रामा-कॉमेडी. पढ़े पूरा रिव्यू.
Jolly LLB 3 Movie Review: हिंदी सिनेमा की लोकप्रिय कोर्टरूम ड्रामा फ्रेंचाइजी जॉली एलएलबी का तीसरा पार्ट अब बड़े पर्दे पर आ चुका है. इस बार कहानी दो वकीलों—एडवोकेट जगदीश्वर “जॉली” मिश्रा (अक्षय कुमार) और एडवोकेट जगदीश “जॉली” त्यागी (अरशद वारसी) के टकराव पर आधारित है. फिल्म दर्शकों को एक बार फिर कोर्टरूम के भीतर हंसी, व्यंग्य और तीखी बहस का मजा देती है.
फिल्म का मकसद है कि कॉमेडी और व्यंग्य के जरिए समाज से जुड़े गंभीर मुद्दों पर दर्शकों को सोचने के लिए प्रेरित किया जाए. आइए जानते हैं कि फिल्म को लेकर एक्सपर्ट्स का क्या कहना है और कितने स्टार्स मिले हैं.
ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श का रिव्यू
#OneWordReview…#JollyLLB3: POWERFUL.
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 18, 2025
Rating: ⭐️⭐️⭐⭐️#JollyLLB3 is a complete package – humour, satire, drama, emotions, and above all, a message that hits home… This #JollyvsJolly clash is thoroughly entertaining! #JollyLLB3Review
Director #SubhashKapoor knows the pulse of… pic.twitter.com/AwkOHQe2Uz
तरण आदर्श ने फिल्म को बताया “पावरफुल” और 4 स्टार दिए. उनके अनुसार, फिल्म हास्य, व्यंग्य, ड्रामा, इमोशन और दिल को छूने वाला संदेश का एक संपूर्ण पैकेज है. इसमें कोर्टरूम सीन्स रोमांचक और एंटरटेनिंग हैं. वहीं, निर्देशक #SubhashKapoor इस फ्रैंचाइजी की नब्ज पहचानते हैं… व्यंग्य को विषयवस्तु के साथ, हास्य को हृदय के साथ सहजता से मिश्रित करते हैं… अदालती मुकाबले रोमांचक हैं.
पटकथा सटीक है – कोई नीरस क्षण नहीं, कोई अनावश्यक भटकाव नहीं… संवादों का विशेष उल्लेख – तीखे, मजाकिया और प्रभावशाली… आप हंसते हैं, खुश होते हैं और सोचते भी हैं. खास तौर पर अदालती क्लाइमेक्स फिल्म का मुख्य आकर्षण है और तालियों की गड़गड़ाहट का हकदार है.”
फिल्म क्रिटिक जोगिंदर टुटेजा का रिव्यू
#JollyLLB3Review – AN EYE OPENER!
— Joginder Tuteja (@Tutejajoginder) September 18, 2025
Rating: ⭐️⭐️⭐️⭐️#JollyLLB3 is a lot more than what was expected out of it. Yes, the trailer had indicated that there would be loads of drama this time around and it’s in abundance as well. Centered on land acquisition by capitalists, the film… pic.twitter.com/iO2zSXyucw
जोगिंदर टुटेजा ने फिल्म को “आंखें खोल देने वाली” बताया और 4 स्टार दिए. उनका पोस्ट में लिखा, #JollyLLB3 उम्मीद से कहीं बढ़कर है. जी हां, ट्रेलर से ही अंदाजा हो गया था कि इस बार भरपूर ड्रामा होगा और है भी. पूंजीपतियों द्वारा जमीन अधिग्रहण पर केंद्रित यह फिल्म कई अहम मुद्दे उठाती है. हालांकि, #JollyLLB फ्रैंचाइजी की विरासत की तरह, कहानी में हास्य का भी अच्छा मिश्रण है जो फिल्म को और भी मनोरंजक बनाता है.”
