Jolly LLB 3: मिश्रा Vs त्यागी, दोनों में असली जॉली कौन? अक्षय-अरशद की ‘तू-तू मैं-मैं’ से कोर्टरूम बना सबसे बड़ा सर्कस
Jolly LLB 3: जॉली एलएलबी 3 का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है. अक्षय कुमार और अरशद वारसी की कोर्टरूम भिड़ंत ने फैंस का एक्साइटमेंट दोगुना कर दिया है. इस बार दोनों जॉली एक दूसरे के सामने होंगे, जिससे जज त्रिपाठी बुरे फंसने वाले है.
Jolly LLB 3: जॉली एलएलबी की फेमस फ्रेंचाइजी का तीसरा पार्ट अब बड़े पर्दे पर आने वाला है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर तहलका मच गया है. फैंस इसे बार-बार देख रहे हैं और अपने रिएक्शन्स शेयर कर रहे हैं. इंडिया की सबसे मजेदार कोर्टरूम कॉमेडी 19 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस बार फिल्म में हंसी, ड्रामा और पागलपन पहले से कहीं ज्यादा है, क्योंकि इस बार दोनों जॉली अक्षय कुमार का जॉली मिश्रा और अरशद वारसी का जॉली त्यागी आपस में आमने-सामने भिड़ने वाले हैं. और इसका सबसे बड़ा असर जज त्रिपाठी पर देखने को मिलेगा.
जज त्रिपाठी का धैर्य अब खत्म
ट्रेलर में सौरभ शुक्ला का जज त्रिपाठी का रोल बहुत मजेदार है. दोनों जॉली कोर्टरूम में आमने-सामने हैं और जज त्रिपाठी का धैर्य अब लगभग खत्म हो चुका है. उनकी कटाक्ष भरी बातें और मजाक दर्शकों को जोरदार हंसी दे रही हैं. जज त्रिपाठी के ऊपर दोनों जॉली की बहस इतनी तगड़ी है कि असली जॉली कौन है, यह पता करना मुश्किल हो गया है. इसी वजह से कोर्टरूम में हंसी और ड्रामा का मजा दोगुना हो गया है.
गजराज राव का रहस्यमयी किरदार
ट्रेलर में गजराज राव ने अपने रहस्यमयी अंदाज से सबको चौंका दिया है. उनकी मुस्कान देखकर ही लगता है कि कोर्टरूम में कोई बड़ा ट्विस्ट होने वाला है. इस बार फिल्म का ह्यूमर थोड़ी डरावनी लकीर के साथ जुड़ गया है. फैंस कयास लगा रहे हैं कि गजराज राव का असली मकसद क्या है और उनका किरदार फिल्म में क्या नया मोड़ लाएगा.
डबल जॉली = डबल धमाका
अक्षय कुमार और अरशद वारसी की कोर्टरूम भिड़ंत दर्शकों के लिए सबसे बड़ा आकर्षण है. ट्रेलर में दोनों के बीच ताने, चुटीले जोक्स और लीगल झगड़े का मिक्स देखने को मिल रहा है. यही वजह है कि फैंस का एक्साइटमेंट पहले से दोगुना हो गया है. कोर्टरूम में दोनों जॉली की भिड़ंत सच में चिंगारियां उड़ा रही है.
पुराने किरदार और नए ट्विस्ट
हुमा कुरैशी और अमृता राव की झलक पुराने पार्ट्स की याद दिलाती है. इन पुराने किरदारों के आने से फिल्म में हल्की भावुकता भी देखने को मिलती है. इसके साथ ही नए ट्विस्ट और मसालेदार सीन फिल्म को और रोचक बनाते हैं.
बड़ा, तेज और मजेदार
जॉली एलएलबी 3 सिर्फ पुराने जादू को दोबारा दिखाने नहीं आई है. इस बार इसे 100x वॉल्यूम पर पेश किया गया है. कॉमेडी और ड्रामा दोनों तेज और मजेदार हैं. कोर्टरूम की लड़ाई और हास्य का मेल फिल्म को पहले से ज्यादा मजेदार और धमाकेदार बनाता है.
ये भी पढ़ें: Reality Shows vs Daily Soaps: बिग बॉस का मसाला या अनुपमा का इमोशन, दर्शकों के बीच कौन है असली बादशाह? पढ़ें पूरी खबर
