Jolly LLB 3: अक्षय-अरशद की मूवी की एडवांस बुकिंग ने बढ़ाई उम्मीदें, क्या ‘जॉली एलएलबी 3’ पहली ही दिन तोड़ देगी पिछली दोनों फिल्मों का रिकॉर्ड?
Jolly LLB 3: अक्षय कुमार और अरशद वारसी की बहुप्रतीक्षित फिल्म जॉली एलएलबी 3, 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. मजेदार ट्रेलर को दर्शकों ने खूब सराहा है. दोनों सितारे प्रमोशन में व्यस्त हैं और एक बार फिर अपने जॉली वाले अंदाज में नजर आएंगे. फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है.
Jolly LLB 3: अक्षय कुमार और अरशद वारसी की मूवी ‘जॉली एलएलबी 3’ 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. ट्रेलर काफी मजेदार है और इसपर यूजर्स ने अच्छा रिएक्शन दिया है. अक्षय और अरशद फिल्म के प्रमोशन में जुटे हुए हैं. दोनों एक बार फिर से अपने जॉली के किरदार को दोहराते दिख रहे हैं. फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरु हो चुकी है. ऐसे में क्या जॉली एलएलबी 3 फ्रेंचाइजी की पिछली फिल्मों के पहले दिन के कलेक्शन को पीछे छोड़ पाएगी?
‘जॉली एलएलबी’ का कलेक्शन, पहले दिन इतनी कमाई की
‘जॉली एलएलबी 3’ से पहले इस फ्रैंचाइजी की दो और किस्त आ चुकी है. ‘जॉली एलएलबी 3’ मशहूर कोर्टरूम ड्रामा सीरीज का तीसरा पार्ट है. इस फ्रेंचाइज़ी की शुरुआत साल 2013 में हुई थी, जब पहले हिस्से में अरशद वारसी ने एडवोकेट जगदीश त्यागी का किरदार निभाया था.करीब 12 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में लगभग 46 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. रिलीज के पहले ही दिन फिल्म ने 3.05 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी, जो उस समय के लिहाज से बेहद शानदार मानी गई थी.
‘जॉली एलएलबी 2’ का दूसरे दिन का कलेक्शन
फ्रेंचाइजी की दूसरी फिल्म ‘जॉली एलएलबी 2’ साल 2017 में बड़े पर्दे पर रिलीज हुई. इस बार कहानी में अक्षय कुमार ने वकील जगदीश्वर मिश्रा की भूमिका निभाई, जबकि सौरभ शुक्ला ने जस्टिस सुंदरलाल त्रिपाठी के अहम किरदार में एक बार फिर दमदार अदाकारी की. रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म लगभग 30 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी और इसने दुनियाभर में करीब 197 करोड़ रुपये का शानदार बिज़नेस किया. रिलीज के पहले दिन फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 13.20 करोड़ रुपये की ओपनिंग दर्ज की थी.
‘जॉली एलएलबी 3’ ने एडवांस बुकिंग में कमा लिए इतने करोड़ अभी तक
Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में ‘जॉली एलएलबी 3’ ने करीब 62.58 लाख का कलेक्शन कर लिया है. इसके अलावा ब्लॉक सीट्स के साथ ये कलेक्शन 1.99 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. हालांकि अभी रिलीज में तीन दिन बचे हैं और आंकड़ा में और इजाफा होगा. अब देखना होगा कि ‘जॉली एलएलबी 3’ अपने दोनों फिल्मों के ओपनिंग डे कलेक्शन को तोड़ पाती है या नहीं.
यह भी पढ़ें– Sunny Deol ने अपनाया AI ट्रेंड, रिक्रिएट किए ‘गदर’ और ‘बॉर्डर’ के सुपरहिट एक्शन मोमेंट्स, सोशल मीडिया पर मचा धमाल
