Jolly LLB 3 Box Office Collection: अक्षय-अरशद वारसी की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पूरा किया 1 महीना, कुल कमाई में जानें पास या फेल

Jolly LLB 3 Box Office Collection: अक्षय कुमार, अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला की जॉली एलएलबी 3 ने थिएटर्स में रिलीज के एक महीने बाद 115.52 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. जानिए फिल्म का 31वें दिन का कलेक्शन और इसका पूरा बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट.

By Sheetal Choubey | October 20, 2025 10:12 AM

Jolly LLB 3 Box Office Collection: अक्षय कुमार, अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला स्टारर कोर्टरूम ड्रामा ‘जॉली एलएलबी 3’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए अब एक महीना हो गया है. शुरुआत में दर्शकों ने फिल्म की कहानी और अदालती व्यंग्य को पसंद किया, लेकिन धीरे-धीरे फिल्म का ग्राफ नीचे आने लगा. कांतारा चैप्टर 1 और सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी जैसी फिल्मों के आने के बाद इसकी कमाई पर असर पड़ा, फिर भी फिल्म ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन करते हुए कई बड़ी फिल्मों को पछाड़ दिया. इस बीच आइए अबतक का बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट जानते हैं.

जॉली एलएलबी 3 के 31वें दिन का कलेक्शन

Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, जॉली एलएलबी 3 ने अपने 31वें दिन 0.67 करोड़ रुपये की कमाई की. इसके साथ ही फिल्म का भारत में कुल नेट कलेक्शन 115.52 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. दुनियाभर में फिल्म ने 168.5 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया है, जो इस साल की कई बड़ी रिलीज से बेहतर है.

इन फिल्मों को छोड़ा पीछे

भले ही जॉली एलएलबी 3 की रफ्तार दूसरे हफ्ते से धीमी पड़ गई, लेकिन फिर भी इसने अक्षय कुमार की ही स्काई फोर्स (113.62 करोड़) और सलमान खान की सिकंदर (110.1 करोड़) जैसी फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है.

जॉली एलएलबी 3 का बॉक्स ऑफिस सफर

दिनकमाई (₹ करोड़)
Day 112.5
Day 220
Day 321
Day 45.5
Day 56.5
Day 64.5
Day 74
Day 83.75
Day 96.5
Day 106.25
Day 113
Day 123.75
Day 134
Day 142
Day 151.15
Day 161.75
Day 172.2
Day 180.6
Day 190.75
Day 200.45
Day 210.45
Day 220.50
Day 231
Day 241.15
Day 250.3
Day 260.45
Day 270.25
Day 280.25
Day 290.25
Day 300.4
Day 310.67 (Early Estimates)

जॉली एलएलबी 3 का निर्देशन किसने किया है?

जॉली एलएलबी 3 का निर्देशन सुभाष कपूर ने किया है.

जॉली एलएलबी 3 में जज कौन है?

जॉली एलएलबी 3 में जज सुंदर लाल त्रिपाठी यानी सौरभ शुक्ला हैं.


जॉली एलएलबी 3 का बजट कितना है?

जॉली एलएलबी 3 का बजट 120 करोड़ रुपए है.

DDLJ@30: ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ के 30 साल पूरे होने पर काजोल ने तोड़ी चुप्पी, बोले- यह दर्शकों का सच्चा प्यार है