Jolly LLB 3 Box Office Records: ‘जॉली एलएलबी 3’ के नाम एक और रिकॉर्ड, सुपरस्टार्स अजय देवगन और शाहरुख खान की फिल्म को पछाड़ा
Jolly LLB 3 Box Office Records: जॉली एलएलबी 3 बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रहा है और नये-नये रिकॉर्ड्स बना रही है. फिल्म ने सुपरस्टार्स शाहरुख खान और अजय देवगन की फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ते हुए आगे निकल गई. चलिए आपको उन मूवीज के नाम बताते हैं.
Jolly LLB 3 Box Office Records: अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ ने अपने पहले वीकेंड में 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया. सुभाष कपूर की ओर से निर्देशित फिल्म ने दुनिया भर में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. दर्शक फिल्म में दो-दो जॉली के बीच हो रही लड़ाई का भरपूर आंनद ले रहे हैं. फिल्म ने एक नया रिकॉर्ड बना लिया है और इसने ‘चक दे इंडिया’ और ‘दृश्यम’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
‘जॉली एलएलबी 3’ ने ‘दृश्यम’- ‘चक दे इंडिया’ का तोड़ा रिकॉर्ड
‘जॉली एलएलबी 3’ ने सिर्फ पांच दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया. इसकी कुल कमाई 101 करोड़ को पार हो गई है. छह दिनों के बाद भारत में इसका घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 69.75 करोड़ हो चुका है. इसने शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म ‘चक दे इंडिया’ के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है, जो 67.72 करोड़ रुपये का था. इसके अलावा मूवी ने अजय देवगन की फिल्म ‘दृश्यम’ का रिकॉर्ड भी पीछे छोड़ दिया है. ‘दृश्यम’ ने 67.14 करोड़ रुपये की कमाई की थी. अब इन दोनों के रिकॉर्ड को जॉली एलएलबी 3 ने चकनाचूर कर दिया.
‘जॉली एलएलबी 3’ की टोटल कमाई
Jolly LLB 3 Collection Day 1- 12.5 करोड़ रुपये
Jolly LLB 3 Collection Day 2- 20 करोड़ रुपये
Jolly LLB 3 Collection Day 3- 21 करोड़ रुपये
Jolly LLB 3 Collection Day 4- 5.5 करोड़ रुपये
Jolly LLB 3 Collection Day 5- 6.5 करोड़ रुपये
Jolly LLB 3 Collection Day 6- 4.25 करोड़ रुपये
Jolly LLB 3 Collection Day 7- 0.02 करोड़ रुपये (Early Reports)
नेट कलेक्शन 69.72 करोड़ रुपये
‘जॉली एलएलबी 3’ से पहले दो और ‘जॉली एलएलबी’ आ चुकी
‘जॉली एलएलबी 3’ को स्टार स्टूडियो18 ने प्रस्तुत किया है और इसका निर्देशन सुभाष कपूर ने किया हैं. फिल्म में हुमा कुरैशी, अमृता राव, सौरभ शुक्ला और गजराज राव हैं. साल 2017 में ‘जॉली एलएलबी 2’ रिलीज हुई थी, जो 2013 में आई पहली फिल्म का सीक्वल मानी जाती है. पहले पार्ट में अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला मुख्य किरदारों में थे, जबकि अमृता राव भी उसमें शामिल थी.
