Jolly LLB 3 Box Office Records: ‘जॉली एलएलबी 3’ ने मारी लंबी छलांग, बनाया एक और रिकॉर्ड, बनी अक्षय की साल की सेकेंड बेस्ट ओपनिंग
Jolly LLB 3 Box Office Records: अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ में दोनों सितारे आमने-सामने हैं. फिल्म ओपनिंग डे पर 12.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने में सफल रही और कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. यह इस साल अक्षय की ‘स्काई फोर्स’, ‘केसरी 2’ और ‘हाउसफुल 5’ के बीच सेकेंड बेस्ट ओपनिंग वाली फिल्म बन गई.
Jolly LLB 3 Box Office Records: अक्षय कुमार और अरशद वारसी ‘जॉली एलएलबी 3’ में आमने-सामने हैं. निर्देशक सुभाष कपूर की फिल्म ने ओपनिंग डे पर 12.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. इसके साथ ही मूवी ने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए. दूसरे दिन का कलेक्शन भी शानदार रहा, जिसके बाद मूवी की टोटल कमाई अब 32.75 करोड़ रुपये हो गई. जॉली एलएलबी 3 खिलाड़ी कुमार की इस साल रिलीज हुई ‘स्काई फोर्स’ और ‘केसरी 2’, ‘हाउसफुल 5’ में से सेकेंड बेस्ट ओपनिंग वाली फिल्म बन गई है.
‘जॉली एलएलबी 3’ ने बनाया एक और रिकॉर्ड
अक्षय कुमार की साल 2025 में सबसे पहले ‘स्काई फोर्स’ रिलीज हुई. उसके बाद ‘केसरी 2’ और ‘हाउसफुल 5’ ने सिनेमाघरों में दस्तक दी. ये तीनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक प्रदर्शन किया. स्काई फोर्स ने पहले दिन 12.25 करोड़, केसरी चैप्टर 2 ने 7.84 करोड़ और हाउसफुल 5 ने 24 करोड़ रुपये की कमाई की थी. जबकि जॉली एलएलबी 3 ने ओपनिंग डे पर 12.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. ऐसे में ये अक्षय की इस साल की सेकेंड बेस्ट ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई है.
जॉली का किरदार निभाने पर क्या बोले अक्षय कुमार?
जॉली का किरदार फिर से निभाने पर अक्षय कुमार ने कहा था, “जॉली मिश्रा के रूप में वापसी करना मेरे लिए एक खास सफर रहा है. इस फिल्म की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह सिर्फ किरदार को दोबारा दिखाने की बात नहीं है, बल्कि उसे कोर्टरूम में दूसरे जॉली (जिसे अरशद ने बेहतरीन तरीके से निभाया है) के सामने खड़ा करना है. हमारे बीच की एनर्जी, ह्यूमर और टकराव ने हर सीन को अप्रत्याशित बना दिया. ट्रेलर तो बस उस पागलपन की एक झलक है. असली मजा तो 19 सितंबर को सिनेमाघरों में शुरू होगा.”
यह भी पढ़ें- Box Office Report: जॉली एलएलबी 3, निशानची या अजेय? दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर कौन बनी हिट और कौन फेल?
