Jolly LLB 3 Box Office Records: ‘जॉली एलएलबी 3’ ने वीकेंड पर बनाया रिकॉर्ड, एक झटके में टाइगर-अक्षय कुमार के बाद सनी देओल को छोड़ा पीछे
Jolly LLB 3 Box Office Records: अक्षय कुमार और अरशद वारसी की 'जॉली एलएलबी 3' ने पहले वीकेंड पर ₹53.50 करोड़ का कलेक्शन कर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए. जानें फिल्म की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, बजट और वर्ल्डवाइड कलेक्शन.
Jolly LLB 3 Box Office Records: बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार और अरशद वारसी की मच अवेटेड कोर्टरूम ड्रामा फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और आते ही बॉक्स ऑफिस पर कमाई के नए रिकॉर्ड बनाने लगी. रिलीज के शुरुआती तीन दिनों में ही इसने शानदार प्रदर्शन किया और अब वीकेंड पर जबरदस्त ग्रोथ दर्ज की. आइए पूरी रिपोर्ट बताते हैं.
जॉली एलएलबी 3 की ओपनिंग और शुरुआती कमाई
- पहले दिन (ओपनिंग डे) फिल्म ने 12.5 करोड़ रुपये का कारोबार किया.
- दूसरे दिन इसकी कमाई बढ़कर 20 करोड़ रुपये हो गई, यानी 60% से ज्यादा की बढ़त.
- तीसरे दिन सुबह फिल्म ने 21 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लिया था.
इस तरह तीन दिन में जॉली एलएलबी 3 का कुल कलेक्शन 53.50 करोड़ रुपये हो चुका है.
वीकेंड में बनाए गए बड़े रिकॉर्ड
- जॉली एलएलबी 3 ने 2013 में आई अरशद वारसी स्टारर जॉली एलएलबी की लाइफटाइम कमाई (₹32.43 करोड़) को पहले ही पार कर लिया है.
- वीकेंड में फिल्म ने 2025 की टॉप 10 हाईएस्ट ओपनिंग फिल्मों की लिस्ट में जगह बना ली है. इसने केसरी चैप्टर 2 (₹30.14 करोड़), बागी 4 (₹31.25 करोड़), और जाट (₹39.75 करोड़) को पीछे छोड़ते हुए 8वां स्थान हासिल किया है.
- वहीं, अरशद वारसी की टॉप ग्रॉसिंग फिल्मों की लिस्ट में यह फिल्म डबल धमाल, पागलपंती, धमाल, जॉली एलएलबी, इश्किया, डेढ़ इश्किया और फालतू जैसी कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ चुकी है.
बजट और वर्ल्डवाइड कलेक्शन
सुभाष कपूर के निर्देशन में बनी और अक्षय कुमार, अरशद वारसी, हुमा कुरैशी, अमृता राव और सौरभ शुक्ला जैसे सितारों से सजी इस फिल्म को लगभग 80 करोड़ रुपये के बजट में तैयार किया गया है. रिलीज के केवल 2 दिनों में ही फिल्म ने 50 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर लिया था. अब तीसरे दिन के घरेलू आंकड़े जोड़कर इसमें बढ़त देखने को मिलेगी.
