Jolly LLB 3 Box Office Records: अक्षय-अरशद की कोर्ट रूम ड्रामा ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, 20वें दिन एक नहीं, बल्कि दो सुपरहिट फिल्मों को दी मात

Jolly LLB 3 Box Office Records: अक्षय कुमार और अरशद वारसी की ‘जॉली एलएलबी 3’ ने बॉक्स ऑफिस पर 20वें दिन एक नहीं, दो सुपरहिट फिल्मों- फरहान अख्तर की ‘भाग मिल्खा भाग’ और कार्तिक आर्यन की ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ को पछाड़ दिया है.

By Sheetal Choubey | October 8, 2025 3:37 PM

Jolly LLB 3 Box Office Records: अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जोड़ी ने अपनी लेटेस्ट रिलीज ‘जॉली एलएलबी 3’ से सिनेमाघरों में शानदार प्रदर्शन किया. 19 सितम्बर को रिलीज हुई इस कोर्ट रूम ड्रामा ने ठीक-ठाक कमाई और मिली-जुली प्रतिक्रिया के बावजूद 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की. हालांकि, शुरूआती दो हफ्तों के मुकाबले तीसरे हफ्ते इसकी कमाई में भारी गिरावट दर्ज की गई, लेकिन बावजूद इसके फिल्म की झोली में अब रिलीज के 20वें दिन एक नया रिकॉर्ड आ गया है.

फिल्म ने फरहान अख्तर की सुपरहिट फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग’ और कार्तिक आर्यन की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ के भारतीय लाइफटाइम को पीछे छोड़ दिया है. आइए पूरा रिकॉर्ड और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बताते हैं.

‘जॉली एलएलबी 3’ बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट कार्ड

Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, ‘जॉली एलएलबी 3’ ने पहले हफ्ते शानदार कमाई से शुरुआत की थी. वहीं, दूसरे हफ्ते कुछ कमी हुई लेकिन फिर भी इसने 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया, लेकिन अब तीसरे हफ्ते यह लाखों पर सिमट गई है. जिसके बाद कलेक्शन कुछ इस तरह हैं:

  • पहला हफ्ता: ₹74 करोड़
  • दूसरा हफ्ता: ₹29 करोड़
  • तीसरा हफ्ता (दिन 15 से 19): ₹6.4 करोड़ (अनुमानित)

फिल्म ने 20वें दिन दोपहर 3 बजे तक 0.1 करोड़ कमाते हुए कुल ₹109.45 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. हालांकि, 2 अक्टूबर को रिलीज हुई ‘कांतारा: चैप्टर 1’ और ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ की वजह से इसकी कमाई धीमी पड़ी, लेकिन इसके बावजूद फिल्म ने शानदार रिकॉर्ड कायम किया है.

तोड़े दो बड़े लाइफटाइम रिकार्ड्स

‘जॉली एलएलबी 3’ ने 109.45 करोड़ का बिजनेस कर दो फिल्मों के भारतीय लाइफटाइम रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.

  1. भाग मिल्खा भाग (2013) – ₹108.8 करोड़
  2. सोनू के टीटू की स्वीटी (2018) – ₹108.95 करोड़

यह भी पढ़े: War 2 OTT Release: थिएटर्स में हुई मिस? अब ओटीटी पर देख सकेंगे ‘वॉर 2’, जानें कब और कहां स्ट्रीम होगी ऋतिक-जूनियर एनटीआर की स्पाई-थ्रिलर