Jolly LLB 3 Box Office Collection: 58वें दिन ‘जॉली एलएलबी 3’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ठप, फाइनल रन में मंदी का असर
Jolly LLB 3 Box Office Collection: अक्षय कुमार की फिल्म जॉली एलएलबी 3 की कमाई में अब कोई उछाल नहीं दिख रहा. वैसे भी मूवी को रिलीज हुए एक महीने से ज्यादा हो गया है और अब इसके कलेक्शन में सुधार की कोई गुंजाइश नहीं है.
Jolly LLB 3 Box Office Collection: एक महीने के बाद भी सिनेमाघरों में अक्षय कुमार की फिल्म जॉली एलएलबी 3 बनी हुई है. फिल्म की कमाई की स्पीड बहुत कम हो गई है, लेकिन फिर भी बॉक्स ऑफिस पर मूवी टिकी हुई है. अक्षय के साथ मूवी में अरशद वारसी, हुमा कुरैशी और अमृता राव हैं. कोर्ट रूम ड्रामा की कहानी लगभग एक- दो दिन में पूरी तरह से खत्म हो जाएगी. आइए आपको 57-58 दिन का कलेक्शन बताते हैं.
ओटीटी रिलीज के बाद भी जॉली एलएलबी कर रही कमाई
sacnilk की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने 57-58वें दिन 0.01 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. अब फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ ही दिन की मेहमान है. दे दे प्यार दे 2 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ गई है और अब स्ट्रीम हो रही है. अगर आप इसे ओटीटी पर देखना चाहते हैं तो ये नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है.
जानें जॉली एलएलबी 3 का कितना हुआ कलेक्शन?
- Week 1 Collection- 74 करोड़
- Week 2 Collection- 29 करोड़
- Week 3 Collection- 7.3 करोड़
- Week 4 Collection- 3.9 करोड़
- Week 5 Collection- 2 करोड़
- Day 36- 0.1 करोड़
- Day 37- 0.2 करोड़
- Day 38- 0.25 करोड़
- Day 39- 0.06 करोड़
- Day 40- 0.07 करोड़
- Day 41- 0.05 करोड़
- Day 42- 0.05 करोड़
- Day 43- 0.03 करोड़
- Day 44- 0.09 करोड़
- Day 45- 0.09 करोड़
- Day 46- 0.02 करोड़
- Day 47- 0.04 करोड़
- Day 48- 0.05 करोड़
- Day 49- 0.02 करोड़
- Day 50- 0.01 करोड़
- Day 51- 0.03 करोड़
- Day 52- 0.04 करोड़
- Day 53- 0.01 करोड़
- Day 54- 0.01 करोड़
- Day 55- 0.01 करोड़
- Day 56- 0.01 करोड़
- Day 57-58- 0.01 करोड़
टोटल कमाई- 117.45 करोड़
