Jolly LLB 3 Advance Booking: ‘जॉली एलएलबी 3’ ने रिलीज से पहले ही मचाया धमाल, अक्षय कुमार-राजकुमार राव की फिल्मों को दी मात
Jolly LLB 3 Advance Booking: अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म ने रिलीज से पहले ही धूम मचा दी है. जानें कितनी टिकटें बिकीं और किन फिल्मों को पछाड़ा.
Jolly LLB 3 Advance Booking: अक्षय कुमार और अरशद वारसी की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ रिलीज से पहले ही दर्शकों में भारी उत्साह पैदा कर चुकी है. शुक्रवार, 19 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जोरदार शुरुआत करने की ओर बढ़ रही है. इसी के साथ एडवांस बुकिंग में ही फिल्म ने अक्षय कुमार और राजकुमार राव की मूवीज को पीछे छोड़ दिया है. आइए रिपोर्ट जानते हैं.
जॉली एलएलबी 3 एडवांस बुकिंग रिपोर्ट
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार सुबह तक फिल्म के ओपनिंग डे के लिए 6,857 शोज में करीब 66,083 टिकटों की प्री-बुकिंग हो चुकी थी. इससे फिल्म ने ₹1.73 करोड़ की ग्रॉस कमाई कर ली है. वहीं ब्लॉक सीट्स को मिलाकर यह आंकड़ा ₹3.90 करोड़ तक पहुंच चुका है. एडवांस बुकिंग में फिल्म को दिल्ली-एनसीआर, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल जैसे बड़े बाजारों से बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है.
‘भूल चूक माफ’ और ‘केसरी 2’ को पीछे छोड़ा
रिलीज से पहले ही जॉली एलएलबी 3 ने एडवांस बुकिंग में कई फिल्मों को पछाड़ दिया है. राजकुमार राव और वामिका गब्बी की भूल चूक माफ ने जहां मात्र ₹0.88 करोड़ (बिना ब्लॉक सीट) की प्री-सेल्स की थी, वहीं अक्षय कुमार की केसरी चैप्टर 2 ने ब्लॉक सीट्स के साथ 3 करोड़ की एडवांस बुकिंग दर्ज की थी. अब इन दोनों फिल्मों को पछाड़ते हुए जॉली एलएलबी 3 ने एडवांस सेल्स में अपनी मजबूत पकड़ बना ली है. हालांकि, अब भी रिलीज के बाद कई फिल्मों से भिड़ंत मिलेगी.
फिल्म की स्टारकास्ट
सुभाष कपूर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अक्षय कुमार और अरशद वारसी दोनों एकसाथ नजर आने वाले हैं, जबकि सौरभ शुक्ला अपनी दमदार मौजूदगी से एक बार फिर कोर्टरूम ड्रामा को रंगीन बनाएंगे. हुमा कुरैशी और अमृता राव भी फिल्म में नजर आएंगी, जिसमें अमृता राव छह साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं. इसके अलावा गजराज राव, सीमा बिस्वास और राम कपूर जैसे प्रतिभाशाली कलाकार भी इस फिल्म का हिस्सा हैं.
