Jeetendra Health Update: धर्मेंद्र और प्रेम चोपड़ा के बाद, दिग्गज अभिनेता जीतेंद्र के स्वास्थ्य पर आया बड़ा अपडेट, बेटे तुषार कपूर ने बताई सच्चाई
Jeetendra Health Update: जरीन खान की प्रार्थना सभा में जीतेंद्र का संतुलन बिगड़कर गिरना इस वक्त चर्चा में है. अब बेटे तुषार कपूर ने उनके स्वास्थ्य की जानकारी दी है. आइए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा.
Jeetendra Health Update: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता जीतेंद्र 10 नवंबर को जरीन खान की प्रार्थना सभा में शामिल हुए. कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश करते समय उनका संतुलन बिगड़ गया, जिसके चलते वह जमीन पर गिर पड़े. वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों और मीडिया फोटोग्राफर्स ने तुरंत उनकी मदद की. हालांकि, जीतेंद्र ने खुद को संभालते हुए हंसते हुए कहा कि उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई.
अब एक दिन बाद, तुषार कपूर ने अपने पिता के स्वास्थ्य को लेकर अपडेट दिया है. आइए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा.
जीतेंद्र के स्वास्थ पर क्या बोले बेटे तुषार कपूर?
बॉम्बे टाइम्स से बात करते हुए तुषार कपूर ने कहा, “वह बिल्कुल ठीक हैं. उन्हें बस हल्की सी चोट लगी थी, चिंता की कोई बात नहीं.”
प्रेम चोपड़ा भी भर्ती, परिवार ने दी जानकारी
हिंदी फिल्मों के मशहूर अभिनेता और आइकॉनिक विलेन प्रेम चोपड़ा को हाल ही में मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनके दामाद और एक्टर विकास भल्ला ने बताया कि यह भर्ती सिर्फ सावधानी के तौर पर की गई है.
उन्होंने कहा, “उम्र बढ़ने के साथ नियमित हेल्थ मॉनिटरिंग जरूरी होती है. कोई चिंता की बात नहीं. वह कल डिस्चार्ज हो जायेंगे.” विकास ने आगे यह भी बताया कि प्रेम चोपड़ा, धर्मेंद्र की हेल्थ को लेकर चिंतित जरूर हैं.
धर्मेंद्र की हालत अब कैसी है?
वहीं, बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र इस समय मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं. 89 साल की उम्र में उन्हें सांस से जुड़ी तकलीफ हुई थी. लेकिन अब ताजा अपडेट के मुताबिक, परिवार की ओर से बताया गया है कि धर्मेंद्र धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं और रिकवरी में हैं.
बता दें कि भारतीय सिनेमा के इन तीज दिग्गजों के स्वास्थ से जुड़ी अचानक ऐसी खबरें सामने आने के बाद फैंस को बड़ा झटका लगा है और अब उनके ठीक होने की कामना कर रहे हैं.
