Jailer 2: कुली की ब्लॉकबस्टर सफलता के बीच ‘जेलर 2’ पर आया अपडेट, रजनीकांत की फिल्म में हुई इस सुपरस्टार की एंट्री, जानें नाम
Jailer 2: रजनीकांत इन दिनों कुली की सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं. फिल्म जल्द ही 200 करोड़ के पार चली जाएगी. इस बीत थलाइवा की जेलर 2 को लेकर लेटेस्ट अपडेट आया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म में एक्टर संथानम 'जेलर 2' में एक अहम किरदार निभाते दिखेंगे. इसके अलावा एक और सुपरस्टार की एंट्री फिल्म में हो गई है.
Jailer 2: सुपरस्टार रजनीकांत इन दिनों अपनी हालिया रिलीज हुई फिल्म कुली की सफलता का आनंद ले रहे हैं. फिल्म ने चार दिन में ही बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दिया. कलेक्शन की बात करें तो अबतक मूवी ने अपने खाते में करीब 193.65 करोड़ जोड़ लिए. जल्द ही ये 200 करोड़ का आंकड़ा छू लेगी. फिल्म का क्लैश वॉर 2 से हुआ था, लेकिन कुली काफी आगे निकल गई है. इस बीच ‘जेलर 2 को लेकर लेटेस्ट अपडेट आया है.
‘जेलर 2’ में होगी इस कुली एक्टर की एंट्री
रजनीकांत ‘जेलर 2’ में फिर से दमदार वापसी करने वाले हैं. निर्देशक नेल्सन दिलीपकुमार की जेलर ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दिया था और दुनियाभर में 700 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. कुछ समय से इसके सीक्वल को लेकर बातें हो रही है. फिल्मीबीट की एक रिपोर्ट के अनुसार, एक्टर संथानम ‘जेलर 2’ में एक अहम किरदार निभाते दिखेंगे. संथनाम इसमें कॉमेडी रोल निभाते दिखेंगे. नेल्सन एक बार फिर से निर्देशक की कुर्सी संभालेंगे. कहा जा रहा है कि कुली के विलेन साइमन यानी नागार्जुन से ‘जेलर 2’ में काम करने को लेकर बातें चल रही है. हालांकि आफिशियल अनाउंसमेंट अभी बाकी है.
कुली का बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट अब तक
- Coolie Box Office Collection Day 1- 65 करोड़ रुपये
- Coolie Box Office Collection Day 2- 54.75 करोड़ रुपये
- Coolie Box Office Collection Day 3- 38.6 करोड़ रुपये
- Coolie Box Office Collection Day 4- 34 करोड़ रुपये
- Coolie Box Office Collection Day 5- 0.03 करोड़ रुपये
टोटल कलेक्शन- 193.28 करोड़ रुपये
यह भी पढ़ें- War 2 Worldwide Collection: ‘वॉर 2’ का वर्ल्डवाइड तूफान- ब्लॉकबस्टर या फ्लॉप? आंकड़े करेंगे हैरान
