Jaat ने गदर-एक प्रेम कथा के रिकॉर्ड को तोड़ा, बनी दूसरी सनी देओल की दूसरी सबसे बड़ी हिट फिल्म
Jaat: सनी देओल की जाट इन-दिनों बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म ने भारत में अब तक 78.25 करोड़ की कमाई कर ली है. इसके साथ ही गदर एक प्रेम कथा के रिकॉर्ड को तोड़कर सनी पाजी की दूसरी सबसे बड़ी हिट फिल्म बन गई. वर्ल्डवाइड एक्शन ड्रामा का कलेक्शन 100 करोड़ के पार पहुंच चुका है.
Jaat: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वे बॉक्स ऑफिस किंग बन चुके हैं. उनकी हालिया रिलीज जाट बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. मूवी ने जहां भारत में अब तक 78 करोड़ की कमाई कर ली. वहीं वर्ल्डवाइड इसने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. एक्टर की एक्शन ड्रामा ने प्रतिष्ठित गदर: एक प्रेम कथा को पीछे छोड़ दिया और यह उनके करियर की दूसरी सबसे बड़ी हिट बन गई है.
जाट ने तोड़ा गदर एक प्रेम कथा का ये रिकॉर्ड
महज 13 दिनों में जाट ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 78.20 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की, जो गदर के 76.65 करोड़ रुपये के लाइफटाइम कलेक्शन को पार कर गई है. यह एक ऐसा रिकॉर्ड है, जो दो दशकों से भी ज्यादा समय से कायम है. सनी देओल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म गदर 2 है, जो साल 2023 में रिलीज हुई थी. इसने 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई की.
जाट के बारे में
जाट एक एक्शन से भरपूर थ्रिलर है, जिसे गोपीचंद मालिनेनी ने लिखा और निर्देशित किया है. यह उनकी बॉलीवुड में पहली बड़ी फिल्म है. इसका निर्माण माइथ्री मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्ट्री ने किया है और इसमें सनी देओल और रणदीप हुड्डा ने मुख्य भूमिका निभाई है. साथ ही सैयामी खेर, रेजिना कैसांद्रा, जगपति बाबू, राम्या कृष्णन, विनीत कुमार सिंह, प्रशांत बजाज, जरीना वहाब, पी. रविशंकर और बबलू पृथ्वीराज जैसे दमदार कलाकार भी हैं.
सनी देओल का वर्कफ्रंट
सनी देओल के पास आगे कई दमदार फिल्में हैं, जिसकी शुरुआत रामायण से होगी, जिसमें वे रणबीर कपूर के भगवान राम के साथ हनुमान की भूमिका निभाते नजर आएंगे. फिर बॉर्डर 2 है, जो उनकी 1997 की युद्ध महाकाव्य की लंबे समय से प्रतीक्षित अगली कड़ी है, जिसमें वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी जैसे कलाकार हैं. इसके अलावा आमिर खान के साथ लाहौर 1947 भी है, जो इतिहास और हाई-वोल्टेज ड्रामा से भरपूर एक पीरियड ड्रामा होने का वादा करती है.
यह भी पढ़ें- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के इस एक्टर ने की आत्महत्या, जानें उनके बारे में सबकुछ
