IND vs PAK: सनी देओल ने विराट कोहली की तारीफ में कहे 3 शब्द, बताया- भारतीय टीम में कौन है गदर का तारा सिंह?

IND vs PAK: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत ने पाकिस्तान छह विकेट से हरा दिया. इस जीत से ना केवल फैंस बल्कि बॉलीवुड स्टार्स भी खुश हैं. सनी देओल ने इस जीत पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और विराट कोहली की तारीफ की.

By Divya Keshri | February 24, 2025 10:24 AM

IND vs PAK: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत बनाम पाकिस्तान मैच में भारत जीत गई. इस हाई-वोल्टेज मैच को देखने के लिए बॉलीवुड एक्टर सनी देओल दुबई पहुंचे थे. सनी ने पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी के साथ बैठकर ये रोमांचक मैच देखा. मैच देखते हुए धोनी और सनी का एक वीडियो भी सामने आया, जिसमें दोनों साथ में बैठे दिखे थे. अब भारत की जीत पर सनी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखा, मुझे पता था कि वे जीतेंगे और वे जीत गए!!! इस जीत के लिए सभी को बधाई और विराट फटे चक दित्ते.

सनी देओल ने बताया भारतीय टीम में कौन है गदर का तारा सिंह?

सनी देओल का एक वीडियो स्टार स्पोर्ट्स ने अपने एक्स पर पोस्ट किया है. वीडियो में एक्टर से एंकर ने कुछ सवाल पूछा, जिसका जवाब सनी पाजी ने दिया. एंकर ने उसने पूछा, “आप मुझे बताइए जब आप अपनी गदर फिल्म के कैरेक्टर तारा सिंह का नाम सोचते हैं, तो आपके मन में किस क्रिकेटर का नाम आता है?” सनी ने कहा- अर्शदीप सिंह. इसके बाद उनसे पूछा जाता है-घातक का काशी नाथ. इसपर एक्टर ने जवाब दिया- विराट कोहली. उनसे अगला सवाल पूछा जाता है- मेजर कुलदीप सिंह और एक्टर इसमें रोहित शर्मा का नाम लेते हैं.

फिल्म ‘जाट’ में नजर आएंगे सनी देओल

तेलुगू निर्देशक गोपीचंद की अगली निर्देशित फिल्म ‘जाट’ में सनी देओल लीड रोल निभा रहे हैं. फिल्म 10 अप्रैल को देश सहित दुनियाभर में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. फिल्म में रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, रेजिना कैसांद्रा और सैयामी खेर भी नजर आएंगे. फिल्म की स्टोरी निम्मगड्डा श्रीकांत, श्रीनिवास गविरेड्डी, मयूख आदित्य, एम विवेक आनंद और कृष्णा हरि ने मिलकर लिखी है. वहीं, इससे पहले एक्टर गदर 2 में नजर आए थे, जिसने 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई बॉक्स ऑफिस पर की थी.

यह भी पढ़ें- IND vs PAK: अनुष्का शर्मा ने 3 इमोजी पोस्ट कर विराट कोहली पर लुटाया प्यार, भारत की जीत पर जावेद अख्तर बोले- बहुत गर्व महसूस कर रहे

यह भी पढ़ें- IND vs PAK: विराट कोहली के शतक जड़ने के बाद प्रेमानंद महाराज का ये वीडियो हो रहा वायरल, किंग कोहली को दिया था जीत का ये मंत्र