Housefull 5 Box Office Collection Day 18: ‘सितारे जमीन पर’ की एंट्री से हाउसफुल 5 की नैया डूबी, 18वें दिन हिट या फ्लॉप जानें

Housefull 5 Box Office Collection Day 18: अक्षय कुमार की मर्डर मिस्ट्री कॉमेडी फिल्म 'हाउसफुल 5' की हालत अब आमिर खान की 'सितारे जमीन पर' की एंट्री के बाद फूलने लगी है. ऐसे में आइए बताते हैं फिल्म का अबतक का बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट.

By Sheetal Choubey | June 23, 2025 9:41 AM

Housefull 5 Box Office Collection Day 18: अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन स्टारर मल्टीस्टारर कॉमेडी फिल्म ‘हाउसफुल 5’ ने 6 जून को रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त शुरुआत की थी. फिल्म ने पहले चार दिनों में ही 100 करोड़ से अधिक की कमाई कर डाली थी, जिससे ये इस साल की सबसे तेज 100 करोड़ क्लब में पहुंचने वाली फिल्मों में से एक बन गई. लेकिन अब जब फिल्म अपने तीसरे हफ्ते में पहुंच गई है, तो इसकी कमाई में लगातार गिरावट देखी जा रही है, खासकर आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ के रिलीज होने के बाद. हालांकि, बावजूद इसके फिल्म ने 17वें दिन करोड़ों में कमाई कर डाली. ऐसे में आइए बताते हैं 18वें दिन का हाल.

हाउसफुल 5 के 18वें दिन की कमाई

Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, 18वें दिन अक्षय कुमार की इस सुपरहिट कॉमेडी फ्रैंचाइजी की पांचवी किस्त ने 0.02 करोड़ से शुरुआत की है. इसके बाद इसका अब तक का कुल नेट कलेक्शन 176.3 करोड़ तक पंहुचा है. हालांकि, यह आंकड़े सुबह के हैं और इनमें शाम तक अच्छा इजाफा हो सकता है.

बता दें कि फिलहाल आमिर खान की बॉक्स ऑफिस पर ‘सितारे जमीन पर’ की एंट्री के बाद हाउसफुल 5 डगमगा गया है. ऐसे में देखना है कि यह कितने आंकड़े पर जाकर ब्रेक लगाता है.

हाउसफुल 5 का डे वाइज बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट

Housefull 5 Collection Day 1- 24 करोड़ रुपये
Housefull 5 Collection Day 2- 31 करोड़ रुपये
Housefull 5 Collection Day 3- 32 करोड़ रुपये
Housefull 5 Collection Day 4- 13.76 करोड़ रुपये
Housefull 5 Collection Day 5: 10.75 करोड़ रुपये
Housefull 5 Collection Day 6: 8.12 करोड़ रुपये
Housefull 5 Collection Day 7: 7.00 करोड़ रुपये
Housefull 5 Collection Day 8: 6.07 करोड़ रुपये
Housefull 5 Collection Day 9: 9.77 करोड़ रुपये
Housefull 5 Collection Day 10: 11.50 करोड़ रुपये
Housefull 5 Collection Day 11: 4.1 करोड़ रुपये
Housefull 5 Collection Day 12: 4.25 करोड़ रुपये
Housefull 5 Collection Day 13: 3 करोड़ रुपये
Housefull 5 Collection Day 14: 2.85 करोड़ रुपये
Housefull 5 Collection Day 15: 2 करोड़ रुपये
Housefull 5 Collection Day 16: 2.47 करोड़ रुपये
Housefull 5 Collection Day 17: 3.68 करोड़ रुपये
Housefull 5 Collection Day 18: 0.02 करोड़ रुपये

नेट कलेक्शन- 176.3 करोड़

यह भी पढ़े: Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 4: आमिर खान की मूवी हिट या फ्लॉप? 100 करोड़ क्लब से इतनी दूर