Housefull 5 Advance Booking: अक्षय कुमार की ‘हाउसफुल 5’ ने एडवांस बुकिंग में कर दिया कमाल, जल्द तोड़ेगी बड़े रिकार्ड्स

Housefull 5 Advance Booking: अक्षय कुमार स्टारर सुपरहिट कॉमेडी फ्रैंचाइजी 'हाउसफुल' का 5वां भाग 6 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. अब रविवार की सुबह से फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है. ऐसे में आइए जानते हैं, इसने कितनी कमाई की है और अभी इस मल्टी स्टारर को कितने रिकार्ड्स तोड़ने हैं.

By Sheetal Choubey | June 1, 2025 6:05 PM

Housefull 5 Advance Booking Day 1: साल 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में शुमार सुपरहिट कॉमेडी फ्रैंचाइजी ‘हाउसफुल’ अपनी पांचवी किस्त के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने आ रही है. फिल्म के निर्देशन की कमान तरुण मनसुखानी संभाल रहे हैं. तो वहीं, निर्माण का भार साजिद नाडियाडवाला के सिर है. हाल ही में इस फिल्म का मजेदार ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसमें मर्डर मिस्ट्री, शनदार कॉमिक टाइमिंग और भरपूर एंटरटेनमेंट देखने को मिला.

अब इस फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है और फिल्म ने आते ही नोट छापने भी शुरू कर दिए हैं. साथ ही 2 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन महज कुछ घंटों में कर डाला है. ऐसे में अबतक हाउसफुल 5 ने कितनी कमाई की है और 2025 की ब्लॉकबस्टर बनने के लिए कितनी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ने हैं, आइए बताते हैं.

हाउसफुल 5 एडवांस बुकिंग कलेक्शन

‘हाउसफुल 5’ की एडवांस बुकिंग रविवार, 1 जून से शुरू हो चुकी है. Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, हाउसफुल 5 की एडवांस बुकिंग रविवार के दिन 3 बजे तक 3123 शोज के लिए कुल 6848 टिकटों की हो गई है, जिसके बाद फिल्‍म ने रिलीज से पहले 48.84 लाख रुपये की ग्रॉस कमाई कर ली है. अगर ब्‍लॉक सीटों की बात करें तो फिल्म ने करीब 2.88 करोड़ रुपये की कमाई की है. हालांकि, पुरे दिन की कमाई के बाद इन आंकड़ों में इजाफा दर्ज किया जा सकता है. बता दें कि हाउसफुल 5 के सबसे ज्यादा टिकट्स कर्णाटक, महाराष्ट्र, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, गोआ और गुजरात जैसे राज्य में बिक रहे हैं.

2025 की इन फिल्मों के तोड़ने होंगे रिकार्ड्स

  • छावा एडवांस बुकिंग- 13.85 करोड़
  • सिकंदर एडवांस बुकिंग- 10.09 करोड़
  • रेड 2 एडवांस बुकिंग- 6.52 करोड़
  • स्काई फाॅर्स एडवांस बुकिंग- 3.82 करोड़
  • केसरी चैप्टर 2 एडवांस बुकिंग- 3 करोड़
  • जाट एडवांस बुकिंग- 2.59 करोड़

हालांकि, हाउसफुल 5 आज शाम तक सनी देओल की ‘जाट’ और अक्षय कुमार की ‘केसरी 2’ के एडवांस कलेक्शन को चकनाचूर कर देगी. वहीं, स्काई फाॅर्स के रिकॉर्ड भी कल तक टूट सकते हैं. जबकि, रेड 2, सिकंदर और छावा जैसी फिल्मों के एडवांस बुकिंग रिकॉर्ड को तोड़ दिया तो हाउसफुल 5 एक बड़ा माइलस्टोन हासिल कर सकती है.

हाउसफुल 5 की स्टार कास्ट

हाउसफुल 5 में अक्षय कुमार के साथ अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, जैकलीन फर्नांडीज, नर्गित फाकरी, सोनम बाजवा, बॉबी देओल, श्रेयस तलपड़े, चित्रांगदा सिंह, जॉनी लीवर, चंकी पांडे और नाना पाटेकर समेत कई शानदार स्टार्स नजर आने वाले है. यह फिल्म 6 जून को सिनेमाघरों में हंसी के ठहाके लगवाने आ रही है.

यह भी पढ़े: Aamir Khan ड्रीम प्रोजेक्ट ‘महाभारत’ के बाद फिल्मों को कहेंगे अलविदा? बोले- मुझे कुछ नहीं करना…