अगर मुंज्या का इंतजार करना हो रहा है मुश्किल, तो ओटीटी की इन 7 हॉरर कॉमेडी फिल्मों को देख लीजिए, मजा आ जाएगा

Top 7 Hindi Horror Comedy Movies on OTT: अगर आपको मुंज्या का ट्रेलर पसंद आया है और रिलीज से पहले ऐसे और भी फिल्मों की तलाश कर रहे हैं तो हम आपके लिए ऐसी हॉरर कॉमेडी फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं.

By Sheetal Choubey | May 25, 2024 9:50 AM

Top 7 Hindi Horror Comedy Movies on OTT: डायरेक्टर दिनेश विजान ने अभी हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म मुंज्या का ट्रेलर रिलीज किया था. इसका ट्रेलर दर्शकों को काफी पसंद आया था और अब लोग इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म के आने का इंतजार ही नही कर पा रहे हैं. हालांकि, मेकर्स फिल्म को 7 जून, 2024 को रिलीज करने वाले हैं. अब ऐसे में इतने दिन तक सब्र कर पाना तो मुश्किल है, लेकिन आप टेंशन मत लीजिए क्योंकि हमने इसका बंदोबस्त कर लिया है. आज हम आपको मुंज्या जैसी ही 7 फिल्मों के बारे में बताएंगे जिन्हें देखकर आप कन्फ्यूज हो जाएंगे कि हंसे या रोए.

स्त्री

स्त्री साल 2018 में रिलीज हुई थी. यह एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है. इस फिल्म के निर्देशक मुंज्या के डायरेक्टर दिनेश विजान ने किया है. इस फिल्म की कहानी चंदेरी गांव की है. जहां गांव के लोग एक ऐसी स्त्री की आत्मा से डरते हैं, जो रात में गांव के मर्दों पर हमला करती है. स्त्री को आप नेटफ्लिक्स पर जाकर देख सकते हैं.

Also Read Munjya Trailer: मुंज्या की अधूरी प्रेम कहानी आपको डरने पर कर देगी मजबूर, हॉरर-कॉमेडी का धांसू ट्रेलर आउट

भूल भुलैयां

निर्देशक प्रियादर्शन की फिल्म भूल भुलैयां साल 2007 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में अक्षय कुमार और विद्या बालन लीड रोल में हैं. फिल्म की कहानी एक एनआरआई औरत की है, जिसपे चंद्रमुखी की आत्मा का वश होता है और फिर डॉक्टर बने अक्षय कुमार की एंट्री होती है. फिल्म के डायलॉग ऐसे हैं कि आप हस्ते हस्ते पागल हो जाएंगे. इस फिल्म को आप अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं.

रूही

रूही साल 2021 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म की कहानी रूही नाम की लड़की की है, जिसे किडनैप कर लिया जाता है ताकि उसकी शादी किसी और से करवाया जा सके लेकिन बाद में किडनैपर बने राजकुमार राव को पता चलता है कि उसपर भूतनी का साया है, जिसके बाद वह उससे पीछा छुड़ाने की कोशिश करता है. इस फिल्म को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

लक्ष्मी बॉम्ब

अक्षय और कियारा आडवाणी की फिल्म साल 2020 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं. इस फिल्म की कहानी एक ऐसे आदमी की है, जिसपर भूत का साया तब चढ़ जाता है, जब वह अपनी बीवी के मायके पहुंचता है. इस फिल्म की कहानी आपको डराएगी भी और हसाएगी भी. फिल्म को आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

गोलमाल अगेन

अमेजॉन प्राइम पर मौजूद गोलमाल अगेन साल 2017 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म की कहानी 5 अनाथ बच्चों की है, जो एक अनाथालय में पले बड़े हैं. बड़े होने के बाद उन्हें अपनी पुरानी दोस्त मिलती है, जो असल में मरने के बाद एक आत्मा बन चुकी होती है और अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपने हत्यारा से बदला लेती है.

भेड़िया

अमर कौशिक के निर्देशन में बनी भेड़िया साल 2022 में रिलीज हुई थी. इस हॉरर कॉमेडी फिल्म में कीर्ति सेनन और वरुण धवन लीड रोल में हैं. इस फिल्म की कहानी भास्कर नाम के लड़के की है, जो अपने चचेरे भाई के साथ काम के सिलसिले में एक छोटे से गांव पहुंचते हैं. आगे कहानी में क्या-क्या होता है, इसे देखने के लिए आप जियो सिनेमा पर जा सकते हैं.

भूल भुलैयां 2

भूल भुलैयां 2 साल 2022 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी लीड रोल में हैं. यह फिल्म आपको नेटफ्लिक्स पर मिल जायेगी. इस फिल्म की कहानी एक ऐसी लड़की की है जो अपनी छोटी बहन के रिश्ते को बचाने के लिए अपनी maut का नाटक करती है लेकिन इस बीच एक ऐसा ट्विस्ट आता है जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे.

Next Article

Exit mobile version