Govinda Discharged: अस्पताल से डिस्चार्ज होकर गोविंदा ने दिया हेल्थ अपडेट, कहा- ‘मैं अब ठीक हूं’

Govinda Discharged: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद मुंबई के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. चक्कर आने और बेहोश होने के कारण फैंस उनकी सेहत को लेकर चिंतित थे. हालांकि अब एक्टर ने खुद बताया है कि वो पूरी तरह ठीक हैं.

By Shreya Sharma | November 12, 2025 3:16 PM

Govinda Discharged: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता गोविंदा आज सुबह अस्पताल में भर्ती होने के बाद चर्चा में आ गए थे. उनके फैंस इस खबर को सुनते ही परेशान हो गए थे और लगातार उनकी सलामती की दुआ कर रहे थे. लेकिन अब अच्छी खब है कि गोविंदा को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है और उन्होंने खुद सामने आकर बताया कि वे अब बिल्कुल ठीक हैं.

गोविंदा ने दी अपनी तबीयत की जानकारी

गोविंदा ने बाहर आकर मीडिया से बात करते हुए कहा, “आप सबका बहुत-बहुत धन्यवाद, मैं अब ठीक हूं.” उनकी यह बात सुन कर फैंस ने राहत की सांस ली. अभिनेता के करीबी दोस्त और वकील ललित बिंदल ने बताया कि मंगलवार शाम अचानक गोविंदा को डिसऑरिएंटेशन अटैक आया था. उस समय वह थोड़ी देर के लिए बेहोश हो गए थे, जिसके बाद परिवारवालों ने उन्हें तुरंत मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज किया गया और कुछ टेस्ट भी किए गए. रिपोर्ट्स नॉर्मल आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है.

पत्नी सुनीता आहूजा ने भी जताई चिंता

गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने भी अपने पति की सेहत को लेकर चिंता जताई और सभी से दुआ करने की अपील की. उन्होंने बताया कि हाल ही में गोविंदा, बॉलीवुड के अभिनेता धर्मेंद्र से मिलने गए थे, जो अस्पताल में भर्ती थे. सुनीता ने कहा, “गोविंदा जी कल धर्मेंद्र जी से मिलने गए थे. वो हमारे परिवार के सबसे पसंदीदा एक्टर हैं. मैं कल से माता रानी से प्रार्थना कर रही हूं कि वो जल्दी से जल्दी ठीक हो जाएं. मैं भी जल्द ही धर्मेंद्र जी से मिलने जाऊंगी. वो बहुत मजबूत इंसान हैं, पंजाबी लोग कभी हार नहीं मानते. वो पहले की तरह बिलकुल फिट हो जाएंगे.” 

गोविंदा ने दिए कई सुपरहिट फिल्में

गोविंदा का नाम बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में गिना जाता है. उन्होंने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मों से दर्शकों का दिल जीता है. उनकी मशहूर फिल्मों में ‘राजा बाबू’, ‘आंखें’, ‘कुली नंबर वन’, ‘हीरो नंबर वन’, ‘बड़े मियां छोटे मियां’, ‘दुल्हे राजा’, और ‘दीवाना मस्ताना’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में शामिल हैं. उनकी कॉमेडी टाइमिंग और एनर्जी से भरे डांस मूव्स आज भी लोगों के चेहरों पर मुस्कान ला देते हैं.

ये भी पढ़ें Govinda Net Worth: कितने करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं ‘हीरो नंबर 1’ गोविंदा, जानिए कहां से होती है तगड़ी कमाई

ये भी पढ़ें: Govinda Hospitalised: गोविंदा बेहोश होकर गिरे, इमरजेंसी में पहुंचे अस्पताल; 1 दिन पहले ही धर्मेंद्र से मिलने पहुंचे थे हॉस्पिटल