Dharmendra Birthday: बॉलीवुड के ही-मैन दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का निधन 24 नवंबर 2025 को हो गया था. उनके जाने के बाद से परिवार और फैंस लगातार उन्हें याद कर रहे हैं और सोशल मीडिया के जरिए अपनी भावनाएं साझा कर रहे हैं. आज धर्मेंद्र अपनी 90वीं जयंती मना रहे होते. इस खास अवसर पर उनकी पत्नी और अभिनेत्री हेमा मालिनी ने अपने जीवनसाथी के लिए एक बेहद भावुक पोस्ट शेयर किया है.
हेमा मालिनी का धर्मेंद्र के लिए भावुक पोस्ट
हेमा मालिनी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर धर्मेंद्र के साथ दो पुरानी तस्वीरें साझा कीं और लिखा, “धरम जी, जन्मदिन बहुत-बहुत मुबारक हो. दो हफ्ते से ज्यादा हो गए जब आप मुझे अचानक छोड़कर चले गए. मेरा दिल टूट गया था, लेकिन अब धीरे-धीरे मैं उन टुकड़ों को जोड़ रही हूं और अपनी जिंदगी को फिर से संवारने की कोशिश कर रही हूं.”
हमारे साथ बिताए वो सारे प्यारे पल…- हेमा मालिनी
हेमा ने अपने पोस्ट में यह भी कहा कि धर्मेंद्र भले ही शरीर से दूर चले गए हों, लेकिन उनकी आत्मा में हमेशा उनके साथ हैं. उन्होंने लिखा, “हमारे साथ बिताए वो सारे प्यारे पल, हमारी हंसी-खुशी भरी यादें कभी मिट नहीं सकतीं. उन यादों को बार-बार जीना मुझे बहुत सुकून और खुशी देता है. मैं भगवान का लाख-लाख शुक्रिया करती हूं कि उन्होंने हमें इतने सुंदर साल साथ बिताने का मौका दिया, हमारी दो प्यारी बेटियां दीं, और ढेर सारी खूबसूरत यादें दीं जो मेरे दिल में हमेशा जिंदा रहेंगी.” हेमा ने आगे लिखा, “आपके जन्मदिन पर मेरी भगवान से यही प्रार्थना है कि आप ऊपर जहां भी हैं, ढेर सारी शांति और खुशी दें. आप अपनी नेकी, विनम्रता और इंसानियत से इसके पूरी तरह हकदार हैं. एक बार फिर… जन्मदिन मुबारक हो मेरे प्यारे धरम जी.”
हेमा की यह भावुक श्रद्धांजलि धर्मेंद्र और उनके परिवार के बीच गहरे और सजीव बंधन को दर्शाती है. उनकी यादें, सादगी और योगदान हमेशा फैंस और बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिलों में जीवित रहेंगे.
