Govinda Health Update: रात में घुटन के बाद हॉस्पिटल में भर्ती हुए गोविंदा, अब करीबी दोस्त ने दी हेल्थ अपडेट, बताया क्यों नहीं थीं साथ पत्नी सुनीता

Govinda Health Update: अभिनेता गोविंदा को रात में अचानक घुटन और कमजोरी महसूस होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया. करीबी दोस्त ललित बिंदल ने उनकी हेल्थ पर अपडेट दी और साथ ही बताया कि उस वक्त पत्नी सुनीता उनके साथ क्यों नहीं थीं.

Govinda Health Update: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा के फैंस के बीच चिंता फैल गई जब खबर आई कि उन्हें अचानक बेहोशी और घुटन की समस्या के बाद मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि, अब उनकी तबीयत में सुधार है और उन्हें इमरजेंसी वार्ड से दूसरे कमरे में शिफ्ट कर दिया गया है.

गोविंदा के करीबी दोस्त और कानूनी सलाहकार ललित बिंदल ने उनकी हेल्थ पर अपडेट देते हुए बताया कि अभिनेता मंगलवार से ही कमजोरी और बेचैनी महसूस कर रहे थे. रात करीब 12 बजे अचानक उन्हें घुटन होने लगी, जिसके बाद उन्होंने ललित को घर बुलाया. आगे क्या कुछ हुआ और हॉस्पिटल पहुंचते वक्त गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा साथ क्यों नहीं थी, आइए बताते हैं.

अब कैसी है गोविंदा की तबियत?

ललित बिंदल ने हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में कहा, “मैं रात करीब 12:15 बजे उनके घर पहुंचा. डॉक्टर की सलाह पर उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. रात करीब 1 बजे उन्हें क्रिटिकेयर एशिया मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. सभी जरूरी टेस्ट किए जा चुके हैं और अब उनकी हालत स्थिर है.”

ललित ने यह भी कहा कि फिलहाल गोविंदा की कई रिपोर्ट्स का इंतजार किया जा रहा है और वह लगातार डॉक्टरों की निगरानी में हैं. वह कहते हैं, “सुबह उनकी तबीयत पहले से बेहतर थी, वह आराम कर रहे हैं.”

पत्नी सुनीता क्यों नहीं थीं साथ?

फैंस के मन में यह सवाल उठ रहा था कि अस्पताल जाते वक्त गोविंदा के साथ उनकी पत्नी सुनीता आहूजा क्यों नहीं थीं. इस पर ललित ने बताया कि उस वक्त सुनीता शहर से बाहर एक शादी समारोह में शामिल थीं. उन्होंने आगे कहा, “सुनीता देर रात मुंबई लौटीं और अब अस्पताल पहुंच चुकी हैं. वहीं, उनकी बेटी टीना आहूजा चंडीगढ़ में थीं और शाम तक मुंबई पहुंच जाएंगी.”

यह भी पढ़ें- Jeetendra Health Update: धर्मेंद्र और प्रेम चोपड़ा के बाद, दिग्गज अभिनेता जीतेंद्र के स्वास्थ्य पर आया बड़ा अपडेट, बेटे तुषार कपूर ने बताई सच्चाई

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Sheetal Choubey

मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >