Gadar 2 की दूसरी सालगिरह पर सनी देओल ने तोड़ी चुप्पी, कहा- तारा सिंह सिर्फ एक किरदार नहीं… शेयर किया दिल छूने वाला VIDEO

Gadar 2: सनी देओल, अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा स्टारर फिल्म गदर 2 को रिलीज हुए आज दो साल हो गए. फिल्म ने दुनियाभर में 700 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया था. अब फिल्म के दो साल पूरे होने पर एक्टर ने एक प्यारा सा वीडियो फैंस के लिए शेयर किया है. वह वीडियो आप यहां देख सकते हैं.

By Divya Keshri | August 11, 2025 1:53 PM

Gadar 2: सनी देओल ने गदर 2 से बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दिया था. एक्टर जब तारा सिंह बनकर बड़े पर्दे पर लौटे, तो सिनेमाघरों में फैंस जश्न मनाने लगे थे. दो साल पहले आज ही के दिन यानी 11 अगस्त को मूवी थिएटर्स में रिलीज हुई थी. मूवी में अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा ने भी मुख्य किरदार निभाया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया था. अब फिल्म के रिलीज को दो साल हो गए है. इस मौके पर सनी ने एक दिल छूने वाला वीडियो पोस्ट किया है.

गदर 2 के दो साल होने पर सनी देओल ने शेयर किया ये वीडियो

सनी देओल ने गदर 2 के दो साल होने पर एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, दो साल हो चुके हैं, लेकिन प्यार अभी भी कल की तरह लगता है. हर आंसू जो आपने बहाए, आपके ओर से लगाए गए हर नारे, आपके ओर से चिल्लाए गए हर हिंदुस्तान जिंदाबाद, मेरी आत्मा में बसते हैं. तारा सिंह सिर्फ एक किरदार नहीं, बल्कि वह एक इमोशन है. गदर 2 को अपने दिल का हिस्सा बनाने के लिए धन्यवाद. ग्रेटफुल. वीडियो में फिल्म को सिनेमाघरों में मिले दर्शकों के रिएक्शन, दर्शकों का रिव्यू, थिएटर के अंदर नाचते गाते लोग दिख रहे हैं.

गदर 2 की कहानी

फिल्म गदर में तारा सिंह और सकीना की लव स्टोरी दिखाई गई थी. एक दशक के बाद गदर 2 रिलीज हुई थी, जिसमें तारा सिंह और सकीना की आगे की कहानी दिखाई गई थी. इसमें दोनों का बेटा जीते बड़ा हो गया था और वह पाकिस्तान में फंस जाता है. जिसके बाद सनी यानी तारा सिंह उसे वहां से छुड़ाने जाते हैं. पहले पार्ट में विलेन के रोल में अमरीश पुरी नजर आए थे, जबकि दूसरे पार्ट में मनीष वाधवा ने विलेन की भूमिका निभाई थी. जीते के अपोजिट सिमनर कौर नजर आई थी, जिसे पाकिस्तान में जीते से प्यार हो जाता है. मूवी ने दुनियाभर में 700 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.

यह भी पढ़ें- Coolie Vs War 2 Box Office: राजनीकांत की ‘कुली’ ने वॉर 2 को दी करारी टक्कर, एडवांस बुकिंग में ही कमा डाले 16 करोड़