Emmy Awards: दिलजीत दोसांझ इंटरनेशनल एमी में बेस्ट एक्टर के लिए नॉमिनेट, एक्टर ने दिया इम्तियाज अली को क्रेडिट

Emmy Awards: दिलजीत दोसांझ को फिल्म अमर सिंह चमकीला में उनके अभिनय के लिए इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स में बेस्ट एक्टर का नामांकन मिला है. इसपर एक्टर-सिंगर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. फिल्म आप ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

By Divya Keshri | September 26, 2025 8:19 AM

Diljit Dosanjh Emmy Nomination: दिलजीत दोसांझ ने एक बार फिर अपने करियर में बड़ा मुकाम हासिल किया है. दिलजीत ने इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स 2025 में अपना पहला नामांकन हासिल कर वैश्विक मंच पर जगह बना ली है. इंटरनेशनल अकादमी ऑफ टेलीविजन आर्ट्स एंड साइंसेज ने गुरुवार को नामांकन की घोषणा की. एक्टर को नेटफ्लिक्स की बायोग्राफिकल ड्रामा अमर सिंह चमकीला में उनके शानदार अभिनय के लिए बेस्ट परफॉर्मेंस बाय एन एक्टर कैटेगरी में शॉर्टलिस्ट किया गया है. इसके अलावा बेस्ट टीवी मूवी में भी नामांकन मिला है. इसपर एक्टर ने रिएक्ट किया है.

दिलजीत दोसांझ ने किया रिएक्ट

दिलजीत दोसांझ अब दुनिया के कई मशहूर कलाकारों के साथ मुकाबला करेंगे. इंटरनेशनल एमी 2025 के बेस्ट एक्टर नॉमिनेशन में डेविड मिचेल (Ludwig), ओरियोल प्ला (Yo, Adicto / I, Addict) और डिएगो वास्केज (One Hundred Years of Solitude) भी शामिल हैं. नॉमिनेशन मिलने के बाद एक्टर ने खुशी जाहिर करते हुए अपने इंस्टा स्टोरी में लिखा, “यह सब इम्तियाज अली सर की वजह से है.”

Emmy awards: दिलजीत दोसांझ इंटरनेशनल एमी में बेस्ट एक्टर के लिए नॉमिनेट, एक्टर ने दिया इम्तियाज अली को क्रेडिट 2

अमर सिंह चमकीला के बारे में

अमर सिंह चमकीला एक बायोपिक है, जो पंजाब के सबसे प्रसिद्ध और विवादित लोक संगीतकारों में से एक की कहानी को दिखाती है. इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ चमकीला की भूमिका में हैं और परिणीति चोपड़ा अमरजोत के रूप में नजर आती हैं. अमर सिंह चमकीला को पंजाब का एल्विस कहा जाता है. वह साल 1980 के दशक में अपने बोल्ड गीतों और ऊर्जा से भरपूर परफॉर्मेंस के लिए मशहूर हुए. 1988 में उनकी और उनकी पत्नी अमरजोत की 27 वर्ष की उम्र में हत्या कर दी गई.

यह भी पढ़ेंThey Call Him OG Box Office Collection Day 2: पवन कल्याण की मूवी ने मचाया तहलका, पहले ही वीकेंड में 100 करोड़ क्लब में एंट्री लेने से बस इतनी दूर