Dhurandhar Worldwide Collection: रणवीर सिंह स्टारर ‘धुरंधर’ ने रचा इतिहास, दुनियाभर में 1000 करोड़ का आंकड़ा पार, चौथे हफ्ते भी शानदार कमाई
Dhurandhar Worldwide Collection: आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'धुरंधर' ने बॉक्स ऑफिस पर सुनामी ला दी. चौथे हफ्ते में भी फिल्म ने जबरदस्त कमाई की. वर्ल्डवाइड रणवीर सिंह की फिल्म ने 1000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार लिया है.
Dhurandhar Worldwide Collection: 5 दिसंबर को ‘धुरंधर’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और तब से ही ये बॉक्स ऑफिस पर रुकने का नाम नहीं ले रही. थिएटर्स में रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना की फिल्म चल रही है और इसके सामने दूसरी अन्य मूवीज का हाल खराब है. साल 2025 में आदित्य धर की फिल्म सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई. मूवी ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली. फिल्म ने साल ‘छावा’ और ‘कांतारा चैप्टर 1’ का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है. ‘छावा’ ने वर्ल्डवाइड 807.91 करोड़ और ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने ग्लोबली 852 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.
वर्ल्डवाइड ‘धुरंधर’ ने कमाए 1006.7 करोड़ रुपये
‘धुरंधर‘ ने सिर्फ 21 दिनों में दुनिया भर में 1006.7 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. जियो स्टूडियोज ने अपने इंस्टाग्राम पर इस बारे में बताते हुए एक पोस्टर शेयर किया है. इसके अनुसार भारत में इसने पहले हफ्ते 218 करोड़ रुपये, दूसरे हफ्ते 261.5 करोड़ और डे 15-20 को 160.70 करोड़ और 21वें दिन 28.60 करोड़ रुपये की कमाई की. घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 668.80 करोड़ का कलेक्शन किया. जबकि वर्ल्डवाइड ग्रास इसने इंडिया में 789.18 करोड़ और ओवरसीज इसने 217.50 करोड़ का कलेक्शन किया.
1000 करोड़ क्लब में शामिल होने 9वीं भारतीय फिल्म बनी ‘धुरंधर’
| फिल्म का नाम | वर्ल्डवाइड कलेक्शन |
| दंगल | 2070 करोड़ रुपये |
| पुष्पा 2: द रूल | 1871 करोड़ रुपये |
| RRR | 1230 करोड़ रुपये |
| KGF: चैप्टर 2 | 1215 करोड़ रुपये |
| जवान | 1160 करोड़ रुपये |
| पठान | 1055 करोड़ रुपये |
| कल्कि 2898 AD | 1042.25 करोड़ रुपये |
| धुरंधर | 1006.7 करोड़ (गिनती जारी है) |
भारत में ‘धुरंधर’ ने कितना कमाया?
‘धुरंधर’ ने 21 दिनों में भारत में 668.80 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. ये साल 2025 की हिट फिल्म बन गई है. अब फिल्म 700 करोड़ रुपये की कमाई की ओर आगे बढ़ रही है.
यह भी पढ़ें- Dhurandhar Collection: ‘कांतारा चैप्टर 1’ का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया ‘धुरंधर’ ने, अगला टारगेट प्रभास-शाहरुख खान की फिल्में, 21वें दिन का कलेक्शन है जबरदस्त
