Dhurandhar की ऐतिहासिक सफलता से गदगद हुईं आलिया भट्ट, इंस्टाग्राम स्टोरी में फिल्म को बताया ‘मैजिक’

Dhurandhar की ऐतिहासिक बॉक्स ऑफिस सफलता पर आलिया भट्ट के प्रोडक्शन हाउस, Eternal Sunshine Productions ने हाल ही में एक पोस्ट शेयर कर खुशी जताई. इसके बाद आलिया भट्ट ने उसी पोस्ट को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर रीपोस्ट करते हुए फिल्म को ‘मैजिक’ बताया.

By Sheetal Choubey | January 8, 2026 5:33 PM

Dhurandhar: फिल्ममेकर आदित्य धर की फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर ऐतिहासिक प्रदर्शन कर रही है और दर्शकों के साथ-साथ फिल्म इंडस्ट्री से भी जबरदस्त सराहना बटोर रही है. रणवीर सिंह स्टारर इस फिल्म को कई नामी बॉलीवुड सेलेब्रिटीज का सपोर्ट मिल चुका है.

हालांकि, सोशल मीडिया पर कुछ फैंस यह सवाल उठा रहे थे कि रणवीर सिंह की इस ब्लॉकबस्टर फिल्म के लिए उनकी करीबी दोस्त आलिया भट्ट ने अब तक पब्लिकली कोई प्रतिक्रिया क्यों नहीं दी. ऐसे में हाल ही में आलिया के प्रोडक्शन हाउस, इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस ने चुप्पी तोड़ते हुए फिल्म की ऐतिहासिक सफलता पर खुलकर खुशी जाहिर की. और अब आलिया भट्ट ने भी फिल्म का रिव्यू शेयर कर दिया है. आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा.

प्रोडक्शन हाउस ने धुरंधर की सफलता पर किया रिएक्ट

गुरुवार को इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस ने इंस्टाग्राम पर एक खास पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “यह आज के भारत की आवाज है. यह आज के भारत की पसंद है. यह इतिहास के एक अध्याय पर आधारित है और अब यह भारतीय सिनेमा इतिहास का नंबर वन अध्याय बन चुका है. धुरंधर को बधाई. पूरी टीम को तीन बार बधाई. आपने न सिर्फ लहरें पैदा कीं, बल्कि सिनेमाघरों में ऊंची लहरें वापस ले आए. अगर पार्ट वन ने सर्दियों में यह कर दिखाया, तो सोचिए पार्ट टू वसंत में क्या करेगा!”

आलिया भट्ट ने धुरंधर को लेकर क्या कहा?

Dhurandhar की ऐतिहासिक सफलता से गदगद हुईं आलिया भट्ट, इंस्टाग्राम स्टोरी में फिल्म को बताया ‘मैजिक’ 2

अब अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इसे रीपोस्ट करते हुए आलिया ने लिखा, “मूवी मैजिक.”

धुरंधर का बॉक्स ऑफिस पर दबदबा

मेकर्स के अनुसार, धुरंधर ने पुष्पा 2: द रूल के हिंदी वर्जन के ₹821 करोड़ के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ₹836 करोड़ की कमाई कर ली है. इसके साथ ही फिल्म पठान, जवान, RRR और KGF: चैप्टर 2 को पछाड़ते हुए अब तक की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है. वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर धुरंधर की कुल कमाई ₹1228 करोड़ तक पहुंच चुकी है.

यह भी पढ़ें- The Raja Saab Box Office Preview: प्रभास की हॉरर-कॉमेडी से ओपनिंग डे पर डबल डिजिट की उम्मीद? जानिए एडवांस बुकिंग से लेकर डे 1 कलेक्शन और रन टाइम