Dhurandhar Box Office Collection Day 5: रणवीर सिंह की फिल्म ने 5वें दिन बनाया इतिहास, अक्षय कुमार की दो फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए कमाए करोड़ों

Dhurandhar Box Office Collection Day 5: रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर 5वें दिन इतिहास रच दिया. एक साथ अक्षय कुमार की दो फिल्मों के भारतीय लाइफटाइम कॉलेक्शन को पछाड़ दिया है. अब जानिए डे 5 बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट कार्ड.

By Sheetal Choubey | December 9, 2025 4:23 PM

Dhurandhar Box Office Collection Day 5: आदित्य धर के निर्देशन में बनी मल्टीस्टारर फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. रणवीर सिंह लीड रोल में हैं और सारा अर्जी उनकी ऑन-स्क्रीन जोड़ीदार हैं. इसके अलावा, आर. माधवन, संजय दत्त, अक्षय खन्ना और अर्जुन रामपाल जैसी स्टार कास्ट ने फिल्म में दमदार अभिनय किया है.

सोशल मीडिया पर फिल्म के कई मिम्स और रील्स वायरल हो रहे हैं, खासकर अक्षय खन्ना की रहमान डकैत के रूप में एंट्री को खूब सराहा जा रहा है. वहीं, बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए महज 4 दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. अब पांचवे दिन क्या हाल है और कितनी फिल्मों के रिकार्ड्स टूटे, आइये बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट से बताते हैं.

पांचवें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई

Sacnilk report

फिल्म ने महज 4 दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था. अब Sacnilk की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार, पांचवें दिन दोपहर 4 बजे तक फिल्म ने भारत में 8.27 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. जिसके बाद कुल नेट कलेक्शन अब 134.52 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है और नाईट शोज के बाद यह और बढ़ने की उम्मीद है.

अक्षय कुमार की किन फिल्मों के टूटे रिकॉर्ड?

पांच दिनों की कमाई के बाद ‘धुरंधर’ ने कई बड़ी फिल्मों के भारतीय लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है. इनमें शामिल है:

  • अक्षय कुमार की स्काई फाॅर्स (113.62 करोड़)
  • अक्षय कुमार की जॉली एलएलबी 3 (117.5 करोड़)

अब फिल्म का अगला टारगेट आयुष्मान खुराना की ‘थामा- 134.78 करोड़’ और आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर- 167.46 करोड़’ है.

मधुर भंडारकर का रिव्यू

फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर ने ‘धुरंधर’ को तनावपूर्ण और दिलचस्प स्पाई थ्रिलर बताया. उन्होंने रणवीर सिंह की एनर्जेटिक परफॉर्मेंस, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, माधवन और सारा अर्जी की एक्टिंग की सराहना की.

मधुर भंडारकर के अनुसार, अक्षय खन्ना की परफॉर्मेंस सबसे प्रभावशाली रही. उन्होंने लिखा, “अक्षय खन्ना ने खतरनाक क्राइम लॉर्ड के रूप में पूरी तरह शो चुरा लिया—यह एक्टिंग की मास्टरक्लास है!”

यह भी पढ़ें- Akshaye Khanna Net Worth: ‘धुरंधर’ के खतरनाक खलनायक रहमान डकैत बने अक्षय खन्ना की करोड़ों में है संपत्ति, आंकड़े जान दंग रह जाएंगे